पिनाहट। थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत पुरा कनेरा के पास रेलवे लाइन पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की कटकर मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर कार्रवाई की है। युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
जानकारी के अनुसार मोहित भदोरिया पुत्र रामबरन सिंह उम्र करीब 20 वर्ष निवासी गांव गुर्जा दिल्ली में रहकर नौकरी करता था। कुलधरा पूर्व वह अपने घर गांव वापस आया था। बताया गया है कि मंगलवार को वह घर का कार्य करने के बाद खेत पर फसल कटाई के लिए गया और वहां से अचानक लापता हो गया।
बुधवार को सुबह क्षेत्र के पुरा कनेरा के पास रेलवे लाइन पर क्षत-विक्षत अवस्था में युवक का शव पड़ा हुआ मिला। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई जिसे लेकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस के साथ रेलवे पुलिस ने मृतक युवक के शव की शिनाख्त की और परिजनों को सूचित किया।
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक के शव की शिनाख्त की अचानक हुई युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर मौके पर विधिक कार्रवाई की गई। प्रथम दृष्टया युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है। युवक ने आत्महत्या क्यों की है इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।