विजय पार्क इलाके में पांच मंजिला मकान भरभराकर गिरा है। जानकारी के मुताबिक, यह करीब 20 वर्ष पुराना मकान था। मकान आज दोपहर अचानक झुक गया था, जिसके चलते वक्त रहते मकान खाली कर दिया था। इसके बाद करीब तीन बजे मकान गिर गया, इससे आसपास के मकानों में भी क्षति आई है। किसी भी तरह का जान नुकसान नहीं हुआ है।
दिल्ली पुलिस और दमकल की टीम पहुंची मौके पर
इस हादसे के बाद दिल्ली पुलिस, दमकल और निगम की टीमें मौके पर पहुंची। बता दें कि यह 18 ग़ज़ का एल साइड का मकान था। मकान गिरने से बीएसईएस के बिजली के तार टूट गए हैं। साथ ही हादसे के बाद सारा मलबा गली में गिर गया है, जिससे इलाके के लोगों को दिक्कतों का समाना करन पड़ा रहा है।