नई दिल्ली। दिल्ली में द्वारका जिले के साइबर थाने की पुलिस ने युवती का ऑनलाइन पीछा कर उसे परेशान करने के मामले एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो कभी उसके साथ रिलेशन में था और दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। बाद में जब दोनों में अलगाव हुआ तो आरोपी ने पूर्व प्रेमिका से बदला लेने की ठान ली और फिर युवती के पिता की फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना डाली। साथ ही उसके रिश्तेदारों को अभद्र और अश्लील मैसेज भेज कर उसे परेशान करने लगा। मामला पुलिस तक पहुंचा जिसके बाद आरोपी का पता लगा कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया। मामला द्वारका जिले का है जहां एक युवती ने साइबर थाने की पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि किसी ने उसके पिता की फोटो का इस्तेमाल कर इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई है जिससे उसे और उसके रिश्तेदारों को लगातार अश्लील और गंदे मैसेज भेज कर परेशान किया जा रहा है। शुरुआती जांच के बाद 22 फरवरी को साइबर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।