दिल्ली के राहुल कुमार ने प्रेमिका के IPS बनने की कामना में उठाई 121 लीटर गंगाजल की कांवड़

लखनऊ ब्यूरो
2 Min Read

“मैं सिर्फ 12वीं पास हूं, लेकिन वो IPS बने — यही मेरी मन्नत है”

दिल्ली|सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव के भक्त अपनी आस्था की गहराइयों में डूबे हैं, लेकिन इस बार एक युवक की श्रद्धा और प्रेम का भावुक रूप सबका दिल जीत रहा है। दिल्ली के रहने वाले राहुल कुमार, जो खुद केवल 12वीं पास हैं, अपनी प्रेमिका के IPS अधिकारी बनने की कामना लेकर 121 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर यात्रा पर निकले हैं।

See also  सिसोदिया की गिरफ्तारी पर भड़के केजरीवाल

राहुल का कहना है,  “मैं ज़्यादा पढ़ा-लिखा नहीं हूं, लेकिन वो बहुत मेहनती है। उसका सपना है IPS बनना — और मेरा सपना है उसे उस वर्दी में देखना। मैंने भोलेनाथ से यही मन्नत मांगी है।”

             प्रेम के साथ आस्था का अनूठा मेल

राहुल कुमार ने यह यात्रा पूरी तरह पैदल तय करने का संकल्प लिया है। उनके कंधे पर बंधी 121 लीटर गंगाजल से भरी कांवड़ न सिर्फ शिवभक्ति का प्रतीक है, बल्कि उस विश्वास की गूंज है जो वो अपनी प्रेमिका के सपनों में देखते हैं।

                 राहुल का संकल्प बना प्रेरणा

राहुल कहते हैं, “शायद मैं उसके सपनों में मदद नहीं कर सकता पढ़ाई के तौर पर, लेकिन उसका हौसला बनने की कोशिश ज़रूर कर रहा हूं। अगर मेरी मन्नत से उसे थोड़ा बल मिले, तो मेरी यह यात्रा सफल होगी।”

                   लोगों की प्रतिक्रिया

राहुल की यह कहानी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग इसे “सपनों की पूजा“, “सच्चे प्रेम का उदाहरण” और “हौसले की श्रद्धा” कह रहे हैं।

See also  Operation Sindoor Live Updates: IndiGo Issues Travel Advisory, Cancels Flights to Key Northern and Western Destinations

 

 

See also  इंस्टाग्राम पर स्कूली छात्राओं को कर रहा था ब्लैकमेल, झांसे में ले मंगवाई निजी फोटो, फिर न्यूड मॉर्फ्ड फोटो वायरल करने की दी धमकी, उसके बाद........
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement