एटीएस के एसपी पर लगे यौन शौषण के आरोपों में एफआईआर की मांग

admin
By admin
2 Min Read

आजाद अधिकार सेना की राष्ट्रीय महासचिव डॉ नूतन ठाकुर ने एक महिला द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस के एटीएस विभाग में तैनात एसपी राहुल श्रीवास्तव पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के अत्यंत गंभीर आरोपों के संबंध में अविलंब एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की मांग की है.

उन्होंने कहा कि युवती द्वारा उनसे मिलकर दी गई जानकारी के अनुसार 2018 में यूपीएससी की तैयारी के दौरान उक्त पुलिस अफसर उनसे फेसबुक के जरिए मिले. उन्होंने युवती को स्टडी मैटेरियल देने और परीक्षा की प्रक्रिया में सहयोग देने का आश्वासन दिया. 2019 में उन्होंने युवती को शोध कार्यों के लिए कुंभ, प्रयागराज बुलाया जहां एक होटल में उनके साथ अनुचित कृत्य किए गए. युवती के अनुसार उन्होंने इसके बाद युवती को ब्लैकमेल किया और लखनऊ के तमाम होटल में बुलाकर उनके साथ अनुचित कृत्य किए.

See also  टैबलेट फोन पाकर विद्यार्थियों के खिले चेहरे

नूतन ठाकुर ने कहा कि इस प्रकरण में युवती द्वारा पिछले कई महीनो से डीजीपी, यूपी सहित विभिन्न पुलिस अफसरों के पास जाकर अपनी गुहार लगाई गई है किंतु अब तक आश्वासन के अलावा कुछ और नहीं मिला है.

उन्होंने कहा कि यदि युवती साक्ष्य सहित इस प्रकार के गंभीर आरोप लगा रही हैं तो निश्चित रूप से इस प्रकरण में अविलंब एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए. उन्होंने एक पुलिस अफसर पर लगाए गए इतने गंभीर आरोपों को इस प्रकार से दरकिनार किए जाने को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए तत्काल एफआईआर की मांग की है.

See also  आगरा में बारिश के दौरान छत गिरने से दबे महिला और दो बेटियां, रेस्क्यू टीम ने बचाई जान
Share This Article
Leave a comment