बदायूं । उसहैत नगर पंचायत क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत प्रशासन की उदासीनता के चलते सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं से लोगों की जान को खतरा बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि शाहपुर में दो करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई गौशाला में इन पशुओं को रखा जाना था, लेकिन इसके बावजूद सड़कों पर आवारा पशुओं की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। स्थानीय लोग बताते हैं कि शाम के समय सौ से अधिक पशु बिजली घर परिसर में जमा हो जाते हैं जिनमें कई हिंसक सांड भी शामिल हैं। इन सांडों के हमले से कई लोग घायल हो चुके हैं।
लोगों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या से नगर पंचायत के अधिकारियों, चेयरमैन और यहां तक कि जिला प्रशासन से भी शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत प्रशासन की इस उदासीनता से वे काफी नाराज हैं और जिलाधिकारी से इन आवारा पशुओं को पकड़वाने की मांग कर रहे हैं।