आगरा (फतेहाबाद) : तहसील फतेहाबाद के पेंतीखेड़ा सहित आसपास के क्षेत्रों में हुई भारी बारिश ने किसानों की फसलों को तबाह कर दिया है। बाजरा, गोभी, मिर्ची, गेंदा जैसी फसलें जलमग्न हो गई हैं और सड़ने लगी हैं।
किसान दिन-रात एक करके अपने खेतों से पानी निकालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं। कई किसानों ने बाल्टी, थाली और पंपों से पानी निकाला लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
किसानों की पीड़ा
किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। बर्बाद हुई फसलों को देखकर किसानों के चेहरे मायूस हैं। कई किसानों ने तो योगी सरकार से मुआवजे की मांग की है।
किसानों ने बताई अपनी पीड़ा
दुर्जीपुरा के किसान पताली राम कुशवाहा और उनकी पत्नी सुनीता ने बताया कि उनकी पूरी फसल बर्बाद हो गई है। अब उन्हें नहीं पता कि वे अपने परिवार का भरण-पोषण कैसे करेंगे। रामलाल, कालीचरन, बच्चू सिंह, दिमान सिंह, विशंबर, किशन सिंह जैसे अन्य किसानों ने भी अपनी मुश्किलें बताईं।
प्रभावित गांव
पेंतीखेड़ा के अलावा डौकी, दुर्जीपुरा, नाहर का पुरा, वाजिदपुर, धिमिश्री, पीतापुरा, घाघपुरा, नगला मदे, नगला विसे, कल्याणपुर आदि गांवों के किसान भी इस समस्या से जूझ रहे हैं।