भक्तों ने खेली मेहंदी की होली, फाल्गुन मेला उत्सव पर श्याम बाबा की भक्ति में डूबे श्रद्धालु

भक्तों ने खेली मेहंदी की होली, फाल्गुन मेला उत्सव पर श्याम बाबा की भक्ति में डूबे श्रद्धालु

Saurabh Sharma
2 Min Read

श्री दाऊजी महाराज खाटू श्याम मंदिर में दूसरे दिन मेहंदी, फूलो और इत्र की होली खेली

आगरा। मेहंदी, गुलाब और इत्र की होली से सराबोर होते श्याम सखियां। उत्साह, उमंग के साथ मेहंदी को पाने और लगवाने की चाहत में महिलाये आतुर दिखी। हाथों में मेहंदी रचाए मंजीरों व ढोलक की थाप की मधुर स्वर लहरियों के संकीर्तन पर झूमती महिलाएं। ये नज़ारा था कटरा जोगीदास ताजगंज स्थित श्री दाऊजी महाराज खाटू श्याम मंदिर की ओर से सोमवार फाल्गुन मेला उत्सव के अंतर्गत दूसरे दिन मेहंदी की होली का।

उत्साह और उमंग के साथ आयोजित मेहंदी उत्सव में महिलाएं मैं दुल्हन बनूंगी श्याम सुंदर की…, राधिका गौरी से मैया करा दे मेरो व्या…, कान्हा तेरे रंग में रंग ले मुझको… जैसे भजनों पर महिलाओं खुद को नृत्य करने से न रोक सकी।सभी भक्तों को मेहंदी अर्पित कर प्रसाद के रूप में श्याम बाबा के नाम की मेहंदी का वितरण किया गया। सभी भक्तों ने श्याम बाबा के नाम की मेहंदी से हाथ रचाए। अंत में आरती के बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। रंग-बिरंगे फूलों से सजे मंदिर में खाटू के नरेश के दर्शन को सैकड़ो भक्तों की मौजूदगी रही।

See also  केदारनाथ भूस्खलन में खानवा और फतेहपुर सीकरी निवासी जीजा साले समेत 19 लोग लापता

आज होगा संकीर्तन, कल नगर भ्रमण पर निकलेंगे श्याम बाबा

फाल्गुन मेला उत्सव के अंतर्गत 19 मार्च को मंदिर परिसर में प्रख्यात भजन गायक राजू पागल और भजन गायिका रितिका जैन का मधुर संकीर्तन कर श्याम बाबा को रिझाएंगे। 20 मार्च को प्रातः कुण्डल पूजन के बाद गाजे-बाजे के साथ खाटू श्याम बाबा नगर भ्रमण पर निकलेंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष राजू गोयल, सचिव मयंक अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल, विजय अग्रवाल, शशि खंडेलवाल, सीमा मिश्रा, दिशा बंसल, दुर्गेश वर्मा, शालिनी अग्रवाल, मधु अग्रवाल, सुमन जिंदल, मधु जिंदल, विनीता वशिष्ठ, सोनिया अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, रुचिका गोयल, नीतू अग्रवाल, कुसुम शर्मा आदि मौजूद रही।

See also  मौनी बाबा की पावन धरा से युवाओं को मिला संदेश, समाज के बीच स्थापित करें आदर्श, सांसद और विधायक समेत सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने की शिरकत

See also  कागारौल में ट्रक से कुचले गए मासूम बच्चे के शव को सड़क पर रखकर परिजनों ने लगाया जाम
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.