अछनेरा पुलिस की लापरवाही! मारपीट और तोड़फोड़ के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए न्यायालय को हस्तक्षेप करना पड़ा
किरावली: थाना अछनेरा अंतर्गत गांव नगला लालदास निवासी बालकिशन को मारपीट और तोड़फोड़ का शिकार होना पड़ा। आठ महीने तक पुलिस से गुहार लगाने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। अंत में न्यायालय को हस्तक्षेप करना पड़ा और आरोपी राजेश और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
बालकिशन 25 जून 2023 को रात में फैक्ट्री से नौकरी करके घर लौट रहा था। रायभा रेलवे फाटक के समीप राजेश पुत्र बनवारी ने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर बालकिशन की बाइक को रोक लिया। बालकिशन से शराब के लिए रुपए मांगे गए। बालकिशन द्वारा इंकार करने पर दबंगों ने उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया।बालकिशन के साथ गाली गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस से शिकायत करने पर अंजाम भुगतने का ऐलान कर दिया गया।
पुलिस की लापरवाही उजागर
बालकिशन ने थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से भी लिखित में गुहार लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पीड़ित पहुँचा न्यायालय
पुलिस से न्याय नहीं मिलने पर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली।
न्यायालय के निर्देश पर आरोपी राजेश और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।