मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप गतिविधियों में लायें गति – जिला निर्वाचन अधिकारी

admin
2 Min Read

अनिल चौधरी

भरतपुर : आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भरतपुर जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र वैर के ब्लॉक स्तरीय एवं विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर इस पर चर्चा की।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान में अधिक से अधिक लोगों को भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वीप अभियान महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि स्वीप अभियान के तहत बूथ लेवल स्वीप कार्यक्रम एवं नॉन वोटर प्रोफाइल पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बूथ अवेयरनेस ग्रुप के तहत बीएलओ, पटवारियों, आंगनबाडी कार्यकर्ता, ग्राम सेवक एवं राजीविका समूहों की सदस्यों की सहायता से मतदाताओं को जागरूक किया जाना चाहिए।

See also  नकट मोड़ के पास टूंडला पुलिस की हुई मुठभेड़

जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप अभियान के उद्देश्यों को भी बताया। उन्होंने कहा कि स्वीप अभियान का मुख्य उद्देश्य वोटर टर्न आउट को बढ़ाना, मतदान के दौरान लोकतंत्र की गरिमा को बनाये रखना, जैण्डर गैप को कम करना, कोई भी मतदाता मतदान करने से न छूटे यह सुनिश्चित करना, दिव्यांगों एवं बुजुर्गों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देना, प्रत्येक मतदान केन्द्र पर ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रभावी प्रदर्शन करने सहित स्वतंत्र, भयमुक्त, निष्पक्ष, प्रलोभन मुक्त नैतिक मतदान सुनिश्चित करना है।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी के अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी, तहसीलदार, बीएलओ, पटवारियों, आंगनबाडी कार्यकर्ता, ग्राम सेवक एवं राजीविका समूहों के सदस्य उपस्थित थे।

See also  बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ में लिया संन्यास, किन्नर अखाड़े की बनीं महांडलेश्वर
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement