आगरा: शनिवार को जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने फतेहाबाद नगर पालिका के अंतर्गत रामनगर नाले से उचित जल निकासी न होने की शिकायतों का निस्तारण न होने पर खुद भौतिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने देखा कि नाले के ऊपर कई स्थानों पर रैंप के निर्माण के कारण अतिक्रमण हुआ है, साथ ही नाले के पास कूड़े का जमाव भी देखा गया। उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर सीएण्डडीएस से बातचीत करते हुए बताया कि इस नाले का डिस्पोजल एक अन्य कच्चे नाले में किया गया है, जो कि नवनिर्मित नाले की गहराई से ऊंचा है, जिसके चलते जल निकासी में दिक्कतें आ रही हैं।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पूर्व में प्राप्त निर्देशों के अनुसार लोक निर्माण विभाग से समस्या के समाधान के लिए सर्वेक्षण कराया जाए। उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर को यह भी निर्देश दिया कि सर्वे की तकनीकी रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध कराई जाए।
इसके बाद, जिलाधिकारी ने कच्चे नाले का भी निरीक्षण किया, जहाँ पर सिल्ट और कचरा जमा था। उन्होंने आदेश दिए कि कच्चे नाले से सिल्ट हटाई जाए और नाले के किनारे एकत्र मलवे को भी साफ किया जाए। इसके अलावा, उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि नाले का सर्वे करें और उसकी वीडियोग्राफी भी करवाई जाए।
स्थानीय लोगों ने नवनिर्मित नाले को ढकने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, नवनिर्मित नाले में पाइप डालने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार फतेहाबाद को निर्देश दिए कि वे लोक निर्माण विभाग और कार्यदाई संस्था के साथ उस स्थान का स्थलीय निरीक्षण करें और पाइप हटाने की प्रक्रिया सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार फतेहाबाद आशीष कुमार त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता आर.एस. वर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर सीएण्डडीएस, नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि, अधिशासी अधिकारी और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे।
इस दौरे ने नाले से जुड़ी समस्याओं के समाधान के प्रति प्रशासन की तत्परता को स्पष्ट किया है, जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।