Divya Pahuja Murder: हत्या के 11 दिन बाद मिली दिव्या पाहुजा की लाश, भाखड़ा नहर से बहकर पहुंची 

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

गुरुग्राम की मॉडल दिव्या पाहुजा का शव आज हरियाणा के टोहाना नहर में मिला। आपको बता दें कि दिव्या फुजा की 11 दिन पहले हत्या कर दी गई थी। बलबीर और उसके साथी ने दो जनवरी की रात को दिव्या का शव भाखड़ा नहर में फेंक दिया था जहां बहकर शव टोहाना पहुंचा है।

गुरुग्राम। गुरुग्राम में 2 जनवरी को हुई मॉडल और गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा की हत्या के 11 दिन बाद उसका शव हरियाणा के फतेहाबाद से मिला है। एनडीआरएफ की टीम ने गुरुग्राम पुलिस और पंजाब पुलिस के साथ मिलकर पटियाला से कनौली बॉर्डर तक नहर में खोजबीन की और आखिरकार आज शव मिल गया। .

See also  आगरा: पड़ोसी ने छह साल की बच्ची के साथ की गंदी बात, टॉफी का लालच दे ले गया छत पर, उसके बाद ....

दिव्या का शव बीएमडब्ल्यू कार से लेकर फरार होने वाले बलराज गिल की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में इसका सुराग मिला था। शव की पहचान के लिए परिवार को फतेहाबाद बुलाया गया है। गुरुग्राम के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने दिव्या का शव मिलने की पुष्टि की है।

बलराज और रवि ने फेंका था शव

दो जनवरी की शाम पांच बजे गुरुग्राम के होटल सिटी प्वाइंट में अभिजीत ने दिव्या की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद अभिजीत ने शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने साथी बलराज गिल और रवि बांगा को बुलाया था।

बलराज गिल मोहाली और रवि बंगा हिसार के मॉडल टाउन का रहने वाला है। बलराज गिल कई सालों से अभिजीत के साथ ही उसके दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन स्थित घर में रहता था।

See also  UP: प्रेम विवाह से आहत छोटे भाई के बाद बड़े भाई ने भी दी जान, बहन की शादी से पहले मातम

दो जनवरी की रात दिव्या के शव को बीएमडब्ल्यू कार में लेकर फरार हुए बलराज गिल और रवि बांगा ने दिव्या के शव को पटियाला के पास भाखड़ा नहर में फेंक दिया था। इसके बाद कार को पटियाला बस स्टैंड पर खड़ी कर दोनों वहां से फरार हो गए थे।

दोनों ट्रेन से चले गए थे हावड़ा

बलराज गिल और रवि चंडीगढ़ से ट्रेन से हावड़ा स्टेशन पहुंचे थे। इसके बाद दोनों यहां से अलग-अलग हो गए। बलराज गिल भागने की फिराक में था और वह गुरुवार शाम कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचा था।

बुधवार को लुक आउट नोटिस जारी होने के कारण एयरपोर्ट पुलिस में उसे धर दबोचा।कोलकाता पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में उसने दिव्या के शव को पटियाला से संगरूर के बीच भाखड़ा नहर में फेंके जाने की जानकारी दी थी।

See also  थाना एत्मादउदौला पुलिस ने अवैध गाँजा बेचने वाले चार लोगों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

गुरुग्राम पुलिस बलराज को तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गुरुग्राम आ रही। शनिवार दोपहर तक पुलिस टीम गुरुग्राम पहुंच सकती है।इसके बाद यहां सीधे उसे कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।

हत्यारे को पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार किया गया

इससे पहले मामले में बलराज नाम के एक संदिग्ध को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया था और पूछताछ के बाद उसने हरियाणा पुलिस को दिव्या पाहुजा के शव के बारे में बताया था।

See also  फरह ज्वैलर्स लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement