किरावली। कस्बा अछनेरा के भरतपुर रोड स्थित गोयल क्लिनिक में आज शाम एक अजीब घटना घट गई। दवा लेने आए 64 वर्षीय बलवीर सिंह नामक मरीज की इंजेक्शन लगने के बाद मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।
बताया जाता है कि बलवीर सिंह को थोड़ी घबराहट हुई तो वे अपने दोस्त सौदान सिंह के साथ गोयल क्लिनिक में डॉक्टर बैनी माधव से इलाज कराने गए।डॉक्टर ने उन्हें इंजेक्शन लगाया।इंजेक्शन लगने के कुछ देर बाद ही बलवीर सिंह की हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।मृतक के दोस्त ने परिजनों को सूचना दी।मौत की खबर सुनते ही गुस्साए परिजन और ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में क्लिनिक पहुंच गए।परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।उनका कहना था कि पहले भी इस क्लिनिक में इलाज के दौरान कई मरीजों के साथ घटना हो चुकी है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराया।शव को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेजा गया। परिजनों ने पैनल के द्वारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। थाना प्रभारी डीपी तिवारी ने बताया कि डॉक्टर को थाने लाया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।उसके उपरांत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
उठे सवाल
इस घटना से डॉक्टरों की लापरवाही और स्वास्थ्य सेवाओं की खराब स्थिति पर सवाल उठ रहे हैं।यह भी सवाल है कि बार-बार हो रही घटनाओं के बावजूद स्वास्थ्य विभाग इस डॉक्टर पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं करता है।परिजनों की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।