इंटरनेशनल बायर सेलर मीट में प्रोसेसिंग से जुड़ी देशी – विदेशी कंपनियों ने लिया हिस्सा

Dharmender Singh Malik
4 Min Read
  • क्रेता और विक्रेताओं के बीच हुई सीधी बातचीत से मीट के सफल होने के आसार
  • नेपाल, बहरीन, बेल्जियम, बांग्लादेश समेत कई देशों प्रतिनिधियों ने भी दिखाई दिलचस्पी

आगरा। ताजनगरी में आयोजित इंटरनेशनल बायर सेलर मीट के दूसरे दिन देश और विदेश से आए तमाम सब्जी उत्पादनकर्ताओं और उनके उत्पादों के खरीदारों का दिनभर जमावड़ा लगा रहा। सोमवार को जेपी होटल में आयोजित कार्यक्रम में आगरा और प्रदेश के अन्य हिस्सों से आए आलू उत्पादकों, प्याज उत्पादकों व हरी मिर्च उत्पादकों समेत कई विक्रताओं और क्रेताओं ने इसमें बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दर्ज कराई। इनके अलावा नेपाल से ज्वाइंट सेक्रेटरी शवनम, उद्यान विभाग से उपनिदेशक कौशल कुमार नीरज, रामवीर सिंह, देवेश मित्तल, आदर्श कुमार आदि मौजूद रहे।इसके अलावा अन्य देशों से आए कुछ सरकारी प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

कार्यक्रम के पहले दिन रविवार को यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इनके अलावा केंद्र सरकार में मंत्री प्रो . एसपी सिंह बघेलए फतेहपुरी सीकरी सांसद राजकुमार चाहर और कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह भी उपस्थित थे।

See also  UP Weather Update: यूपी में मौसम में बदलाव, कई जिलों में बारिश की संभावना; उमस से राहत की उम्मीद

इस बारे में जानकारी देते उपनिदेशक उद्यान कौशल कुमार नीरज ने बताया कि इंटरनेशनल बायर सेलर मीट के आयोजन का उद्देश्य फूड प्रोसेसिंग से जुड़ी कंपनियों को किसानों के उत्पादों को खरीदने के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में यूपी समेत देश के कई क्रेता और विक्रेता एक दूसरे के आमने-सामने आए और उन्होंने खुलकर जानकारी और विचार साझा किए। जहां एक ओर विक्रेताओं ने अपने उत्पादों की गुणवत्ता और उत्पादन के बारे में बायर्स को बताया वहीं दूसरी ओर बायर्स ने भी अपनी कंपनी की ओर से उत्पादों के उचित मूल्य की जानकारी सेलर्स को दी।

See also  आगरा: भतीजी को बचाने आए ताऊ की भतीजे ने डंडे से पीटकर की हत्या, कमालपुर में मचा हड़कंप

बायर सेलर मीट में मंडी वन, इंदौर मल्टीट्रेड, इज़ान इंटरप्राइजेज़, क्राउन फ्लैक्स प्राइवेट लिमिटेड, ग्रीन वेज एक्सपोर्ट, सिद्धि विनायक एग्रो प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड, बांग्लादेश की कंपनी फ्रेश फ्रूट्स एंपोर्टर एसोसिएशन, दुबई की कंपनी सिटी रिटेल, बांग्लादेश की कंपनी सरताज कंपनी लिमिटेड, सिंगापुर की कंपनी माई इंडिया पीटीई लिमिटेड, बहरीन की कंपनी अब्दुल अजीज फूड स्टफ स्टोर, बेल्जियम की कंपनी रसपीडल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, नेपाल की कंपनी फेडरेशन ऑफ नेपाल कॉटेज एंड स्मॉल इंडस्ट्रीज़ जैसी कई बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के दौरान सेलर के रूप में जहां विशाल ट्रेडिंग, लक्ष्मी कलर्स एफपीसी, रिवर क्रॉप एफपीसी, किसान बाजार एफपीओ, ग्रामीण फाउंडेशन इंडिया युवराज परिहार, यदुवीर सिंह, पुष्पेंद्र जैन, राजवीर लवानिया, राजेश गोयल, अजय शर्मा अजय गुप्ता, शोभित जैन लाखन सिंह त्यागी, लक्ष्मीनारायण और समादिया ट्रेडर्स ने अपने उत्पादों की क्वालिटी, उसके उत्पादन से संबंधित जानकारी मंडी वन इंदौर मल्टीट्रेड और इज़ान इंटरप्राइजेज़ को दी। वहीं दूसरी ओर बायर्स के रूप में मंडी वन इंदौर मल्टीट्रेड और इजान इंटरप्राइजेज़ ने अपने-अपने तय रेट के बारे में किसानों उत्पादनकर्ताओं के रूप में आए सेलर्स को जानकारी साझा की।

See also  युवा अधिवक्ता संघ आगरा मंडल की बैठक: शिक्षक दिवस पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान होगा

क्रेता और विक्रेता के बीच हुई इस मुलाकात से अब किसानों की राह आसान होती दिख रही है। बायर सेलर मीट कार्यक्रम के जरिए सरकार के प्रयास को सार्थक बनाने की कोशिश में इसे एक सराहनीय पहल माना जा रहा है।

See also  आगरा: भतीजी को बचाने आए ताऊ की भतीजे ने डंडे से पीटकर की हत्या, कमालपुर में मचा हड़कंप
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement