औषधि विभाग ने मारा मेडिकल स्टोर पर छापा#AgraNews

Rajesh kumar
1 Min Read

आगरा । आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायत की जाँच के क्रम में अतुल उपाध्याय, सहायक आयुक्त (औषधि), आगरा मण्डल, आगरा के नेतृत्व में तथा मुख्य चिकित्साधिकारी, आगरा द्वारा गठित टीम जिसमें डा. पीयूष जैन, उप मुख्यचिकित्साधिकारी-आगरा, नवनीत कुमार, औषधि निरीक्षक-आगरा एवं कपिल शर्मा, औषधि निरीक्षक-आगरा द्वारा शुक्रवार को विजय मेडिकल स्टोर स्थित नया बाँस रोड, शमशाबाद, आगरा पर संयुक्त रूप से छापामार कार्यवाही की गयी।

मौके पर उक्त मेडिकल प्रतिष्ठान का संचालक बलवीर उर्फ बल्ली पुत्र उदय सिंह निवासी गढ़ी खंडेराव, शमशाबाद, आगरा उपस्थित नहीं मिला। मौके पर मिथुन पुत्र हेत सिंह निवासी नया बाँस, शमशाबाद, आगरा उपस्थित मिला जिसके द्वारा औषधि प्रतिष्ठान के लाइसेंस सम्बन्धी कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं किये गये। उसके पास कोई वैध औषधि लाइसेंस नहीं पाया गया।

See also  आगरा : किसान नेताओं ने यमुना नदी के प्रभावित गांवों का किया दौरा

उक्त क्रम में औषधि निरीक्षकों द्वारा 04 संदिग्ध औषधियों के नमूने जाँच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहित किये गये। मौके पर औषधि प्रतिष्ठान में भण्डारित औषधियों को प्रपत्र 16 पर सीज किया गया जिनका मूल्य लगभग 90,000/- है। प्रकरण में नियमानुसार विवेचना करते हुए सक्षम न्यायालय में परिवाद पत्र प्रस्तुत किया जाएगा।

See also  अधिक से अधिक मात्रा में वृक्षारोपण किया जाना चाहिए-डॉ हरीश रौतेला
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.