आगरा/किरावली। थाना अछनेरा के नवागत थाना प्रभारी सुमनेश विकिल ने सफलता की पहली इबारत लिख दी है।
उल्लेखनीय है कि विगत शुक्रवार को थाना प्रभारी का कार्यभार संभालने के अगले ही दिन दक्षिणी बाईपास पर हुई लूट की घटना को सुमनेश विकल ने चुनौती के रूप में लेते हुए तत्काल प्रभाव से टीम गठित कर घटना के खुलासे के प्रयास शुरू कर दिए। टीम को लगातार टास्क दिए गए,मुखबिरों को सक्रिय किया गया। पुराने हिस्ट्रीशीटरों की कुंडली खंगाली गयी।
विगत की वारदातों का संज्ञान लिया गया। इसके बाद रविवार को जो हुआ वह थाना पुलिस के लिए सुखद परिणाम लेकर आया। मनिया धौलपुर निवासी नीरज पत्नी रवींद्र से चैन लूट की घटना में संलिप्त दो बदमाशों ने रामजीत पुत्र बृजलाल और चेचू उर्फ इंद्रपाल पुत्र रामगोपाल निवासी गांव पिपरौट थाना फरह मथुरा को दबोच लिया गया। इनके कब्जे से लूटी गयी चेन को बेचकर प्राप्त 1800 रूपये की धनराशि, वारदात में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और दो तमंचा व तीन कारतूस बरामद किए गए। घटना की जानकारी देते हुए एसीपी राजीव सिरोही ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाश बेहद कुख्यात हैं। विभिन जनपदों के थानों में इनके खिलाफ दर्जनों मुकदमे पंजीकृत हैं। उन्होंने घटना के त्वरित खुलासे के लिए थाना प्रभारी समेत समस्त टीम की सराहना की।टीम में रहे शामिल
एसएसआई सोवरन सिंह, उपनिरीक्षक सोवरन सिंह, कुलदीप राठी, दीपक मिश्रा, संदीप कुमार, दीपक कुमार, कांस्टेबल कमल कुमार, राजेश कुमार, आशीष कुमार, रजनीश कुमार आदि थे।