अंबेडकर नगर विद्युत विभाग के तानाशाही रवैया के चलते पिछले कई महीनो से अंधेरे में रहने को मजबूर है तीन परिवार

Kulindar Singh Yadav
5 Min Read

  गरीब परिवार से एस्टीमेट के नाम पर 70 हजार की डिमांड

अंबेडकर नगर | दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का आरम्भ वर्ष 2014 में पूर्व की आरजीजीवीवाई के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्यों को एक पृथक ग्रामीण विद्युतीकरण उप- अवयव के रूप में समाहित करते हुये आरजीजीवीवाई के लिए अनुमोदित परिव्यय को डीडीयूजीजेवाई तक आगे ले जाते हुए, दो अतिरिक्त उद्देश्यों को भी इसमें जोड़ा गया था | इस योजना में निर्धनता से नीचे के परिवारों को निशुल्क विद्युत संयोजन दिए जाने का लक्ष्य था | इसी योजना के अंतर्गत कटेहरी पावर हाउस के अंतर्गत आने वाले कटघरवा गांव के कुछ परिवारों को भी कनेक्शन उपलब्ध कराया गया था |

जो सक्षम है उनके कनेक्शन आज भी लकड़ी के पोल पर हो रहे हैं संचालित

विद्युत विभाग द्वारा वर्ष 2017-18 के आसपास संबंधित परिवारों के संयोजन को लकड़ी के पोल के माध्यम से चालू किया गया था | उपरोक्त संयोजन पर वर्ष 2020 में मीटर भी लगाया गया | सुभावती के नाम पर संचालित इस कनेक्शन का बिल भी नियमित जमा किया जाता रहा है | लेकिन वर्ष 2023 के अंतिम माह के आसपास तत्कालीन एसडीओ द्वारा गांव में विजिट के दौरान आताताई रवैया दिखाते हुए गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वाले इन परिवारों के कनेक्शन को यह कहते हुए काट दिया गया की कनेक्शन लकड़ी के पोल के माध्यम से संचालित किया जा रहा है | उसके बाद से तत्कालीन एसडीओ ने संबंधित परिवारों से कनेक्शन बंद कराने का एप्लीकेशन भी ले लिया |

See also  नवाब ब्रांड सपा का वास्तविक चेहरा - योगी आदित्यनाथ

 20240629 134040 अंबेडकर नगर विद्युत विभाग के तानाशाही रवैया के चलते पिछले कई महीनो से अंधेरे में रहने को मजबूर है तीन परिवार

एसडीओ के आताताई रवैया से परेशान होकर संबंधित परिवार ने कई बार उच्च अधिकारियों का चक्कर लगाए लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो सकी | यहां पर प्रश्न यह उठना है कि यदि लकड़ी के पोल पर कनेक्शन संचालित नहीं किया जा सकता तो आखिर इस योजना के अंतर्गत प्रारंभ में कनेक्शन क्यों दिया गया ? क्या सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए कनेक्शन दिया गया था ? और अब जिस प्रकार से एस्टीमेट के नाम पर 70000 की मांग की जा रही है, यह कहीं से भी उचित नहीं है | एसडीओ रावत जैसे ही अधिकारी होते हैं जिनकी वजह से जनता में सरकार के खिलाफ आक्रोश पैदा होता है | यदि कनेक्शन गलत है तो कनेक्शन की स्वीकृत देने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए | यदि उच्च अधिकारी चाहे तो आसानी से इस समस्या का निदान कर सकते हैं लेकिन वह दृढ़ इच्छाशक्ति अंबेडकर नगर जिले के विद्युत विभाग के अधिकारियों में देखने को नहीं मिल रही है | कटेहरी क्षेत्र अंतर्गत आज भी दर्जनों कनेक्शन ऐसे हैं जो 100 से 200 मीटर की लंबाई में लकड़ी के पोल पर संचालित हो रहे हैं | लेकिन वहां पर एसडीओ कटेहरी अपनी आंखें बंद कर लेते हैं |

See also  सिद्धिविनायक मंदिर गोकुलपुरा आगरा में धूमधाम से मनाया गया गणेश उत्सव

लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार से सत्ता पक्ष को नुकसान हुआ है उसके पीछे कहीं ना कहीं एसडीओ रावत जैसे अधिकारी हैं जिनकी वजह से जनता त्रस्त हो जाती है और सरकार के खिलाफ माहौल खड़ा हो जाता है | आवश्यकता यह भी है कि इस प्रकार के अधिकारी जो सरकार की नीतियों के विमुख होकर कार्य कर रहे हैं उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाए |

       इस बारे में एसडीओ कटेहरी का क्या है कहना..

इस संबंध में जब एसडीओ कटेहरी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि संबंधित कनेक्शन पहले गांव में दिखा कर लिया गया था और उसके बाद उसको लगभग 200 मीटर दूर गांव से बाहर ले जाकर एक आवास से जोड़ दिया गया |

See also  उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत द्वारा ईमाम हुसैन की याद में रक्तदान शिविर लगा कर शहादत को सलामी दी

                उपभोक्ता का क्या है कहना….

उपभोक्ता सुभावती का कहना है कि कनेक्शन जहां आज संचालित हो रहा है यहीं पर दिया गया था | एसडीओ कटेहरी अपना बचाव करने के लिए झूठा आरोप लगा रहे हैं | इसके अतिरिक्त उपभोक्ता ने यह भी बताया कि संबंधित कनेक्शन लकड़ी के पोल पर संचालित किया जा रहा था ना की जमीन से | सुभावती ने यह भी कहा कि जहां सरकार हर गरीब के घर तक बिजली उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है वही एसडीओ कटेहरी जैसे अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं कर रहे हैं जिससे संबंधित योजना के अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पा रहे हैं |

See also  नवाब ब्रांड सपा का वास्तविक चेहरा - योगी आदित्यनाथ
TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.