अलीगंज में धूमधाम से मनाया गया दशहरा, रावण का हुआ दहन

2 Min Read

एटा (अलीगंज) : अलीगंज में रामलीला मैदान में आयोजित दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। रविवार की शाम को रावण के पुतले का दहन किया गया जिसके साथ ही बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया गया।

राम-रावण युद्ध और रावण का वध

रामलीला में राम और रावण के बीच हुए भीषण युद्ध के बाद भगवान राम ने रावण का वध किया। रावण के पुतले में बाण मारकर उसे आग के हवाले कर दिया गया। इस दौरान पूरा मैदान जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा।

बड़ी संख्या में लोगों ने लिया भाग

दशहरा के मौके पर बड़ी संख्या में लोग रामलीला मैदान पहुंचे। बच्चों के लिए विशेष रूप से खेल-खिलौनों के स्टॉल लगाए गए थे। लोगों ने पूरे उत्साह के साथ इस पर्व को मनाया।

शांतिपूर्ण माहौल में हुआ आयोजन

इस कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे। सीओ सुधांशु शेखर और कोतवाली प्रभारी निर्दोष कुमार सेंगर सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

आयोजन में शामिल लोग

इस आयोजन में एसडीएम जगमोहन गुप्ता, कमेटी के अध्यक्ष राकेश कुमार स्वर्णकार, विनोद आर्या, सूर्यकांत गुप्ता, मुन्नाबाबू गुप्ता, गोपाल शर्मा, रामविलास राजपूत, जयप्रकाश वर्मा, संजय दीक्षित सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version