Agra: टेंपो को इको गाड़ी ने मारी टक्कर 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

पिनाहट। थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव बांके की ठार के पास स्कूली बच्चों को लेकर जा रहे एक टेंपो को इको गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें सवार 3 स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक टेंपो स्कूली बच्चों को लेकर पूजा पब्लिक स्कूल गोपालपुरा के लिए जा रहा था। तभी आगरा बाह मार्ग पर गांव बांके की ठार के पास एक इको गाड़ी ने स्कूली बच्चों के टेंपो में पीछे से टक्कर मार दी जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर पलटकर क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें सवार 5 स्कूली बच्चों में चीख-पुकार मच गई और 3 बच्चे आयुष उम्र करीब 8 वर्ष कक्षा 1, अरुण उम्र करीब 5 वर्ष कक्षा नर्सरी, राधिका उम्र 9 वर्ष कक्षा 2 निवासीगण नगला भरी गंभीर रूप से घायल हो गए।

See also  Agra News: गौशाला में ठंड के इंतजाम नाकाफी, बीमार हो रहे गौवंश

एकत्रित ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर घायल बच्चों को ग्रामीणों की मदद से नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां चिकित्सकों द्वारा घायल बच्चों का इलाज किया गया सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर इको गाड़ी चालक के कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर विधिक कार्रवाई की गई है।

See also  ससुराल के गेट पर युवक को गोलियों से भून डाला, हमलावर फरार, पुलिस जुटी जांच में
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment