आगरा में धूमधाम से मनाया गया जश्ने ईद मिलाद-उन-नबी

Faizan Khan
1 Min Read

आगरा। जश्ने ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर आगरा शहर भर में धूमधाम से जुलूस निकाले गए। इस विशेष दिन को मनाने के लिए आयोजित जुलूस में लोगों का उत्साह और श्रद्धा देखते ही बनती थी।

इस अवसर पर एक विशेष जुलूस की शुरुआत हजरत हाजी रियाजुद्दीन उर्फ काले इमाम साहब द्वारा 1978 में इमली वाली मस्जिद से की गई थी। आज, इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, जुलूस की शुरुआत बड़ी मस्जिद जटपूरा लोहा मंडी से की गई।

IMG 20240916 WA2202 आगरा में धूमधाम से मनाया गया जश्ने ईद मिलाद-उन-नबी

नबी की आमद पर मुस्लिम समुदाय के लोग खुशी और श्रद्धा के साथ ईद मिलाद-उन-नबी मनाते हैं। इस साल का जुलूस जटपूरा से शुरू होकर बेसन की बस्ती, लोहा मंडी बाजार, खतेना, जगदीशपुर, और अंत में बोदला नबी करीम साहब की दरगाह पर समाप्त हुआ।

See also  Agra Breaking : सब्जी मंडी में लोडिंग टेंपो पलटने से महिला घायल

जुलूस के दौरान जगह-जगह मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तबुर्रुक (धार्मिक प्रसाद) बांटा। लोहा मंडी थाना अध्यक्ष रोहित कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ जुलूस को शांति पूर्वक संचालित करने में सहयोग किया।

IMG 20240916 WA2199 आगरा में धूमधाम से मनाया गया जश्ने ईद मिलाद-उन-नबी

जुलूस का शुभारंभ पूर्व पार्षद श्री अहमद हसन और यूथ बी ग्रेड के महानगर अध्यक्ष आगरा जीशान अहमद ने झंडी दिखाकर किया।

See also  ज़ोन के जिलों की पुलिस के साथ कार्यशाला करके, बनाएंगे एसिड अटैक महिलाओं के प्रति संवेदनशील : ADG राजीव कृष्ण
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment