अंबेडकर नगर | कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में जहां अंबेडकर नगर जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को निडर होकर मतदान करने क लिए आश्वस्त किया जा रहा है |वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मुस्लिम मतदाताओं को डरा धमका कर मतदान के अधिकार से वंचित किया जा रहा है |मौजूदा मामला कटेहरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मिझौरा सेक्टर का है, जहां पर आईडी व वोटर पर्ची की जांच पुलिस व सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा मतदेय स्थल के बाहर किया जा रहा है | मतदाताओं की वोटर आईडी व वोटर पर्ची का मिलान किए जाने की यह विशेष व्यवस्था सिर्फ मुस्लिम बाहुल्य मतदेय केंद्र पर ही है | अन्य किसी मतदान केंद्र पर इस तरीके से वोटर आईडी वोटर पर्ची जांच की व्यवस्था नहीं की गयी है |
चुनाव में मतदान के लिए अलग-अलग व्यवस्था किए जाने से लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है मतदाताओं का आरोप है कि जाति विशेष के लिए इस तरीके की व्यवस्था बनाकर भय पैदा किया जा रहा है ताकि लोग वोट डालने के लिए ना निकले |इसके अतिरिक्त मतदाताओं ने यह भी बताया कि जिनके पास बीएलवो द्वारा उपलब्ध कराई गई पर्ची नहीं है, उनको जबरन वापस भेजा जा रहा है |