दरगाह सलीमी नगला पर मनाई गई ग्यारहवीं शरीफ, मांगी अमन चैन की दुआ

Faizan Khan
1 Min Read

आगरा। दरगाह सलीमी नगला मेवाती स्थित ईद-ए-गौसिया मनाया गया। जिसकी फातेहा की रस्म बाद नमाजे असर की गयी। इस मौके पर दरगाह सलीमी के सज्जादानशीं अतीक अहमद कादरी मौजूद रहे और उन्होंने शंहशाहे बगदाद शरीफ की शान में कलाम भी पढ़े । दरगाह सलीमी की मस्जिद के पेश इमाम जनाब कारी इकबाल साहब ने फातिहा का आगाज किया। इस इद गौसिया के मौके पर तमाम सरकार गौस पाक से मोहब्बत करने वाले व अकीदतमन्द मौजूद रहे। जिसमें मुख्य रूप से हाजी लईक खान, रफीक खान,तनवीर खान, डॉ. फुरकान खान, डॉ. सलमान खान मोहम्मद फराज खान कादरी, अरहान खान कादरी मो. आहिल खान आदि लोगों मौजूद रहे।

See also  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के बड़े भाई अतर सिंह यादव का निधन
See also  पुरुष भी निभाएंगे जिम्मेदारी, परिवार नियोजन अपनाकर दिखाएंगे अपनी भागीदारी
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment