आगरा। दरगाह सलीमी नगला मेवाती स्थित ईद-ए-गौसिया मनाया गया। जिसकी फातेहा की रस्म बाद नमाजे असर की गयी। इस मौके पर दरगाह सलीमी के सज्जादानशीं अतीक अहमद कादरी मौजूद रहे और उन्होंने शंहशाहे बगदाद शरीफ की शान में कलाम भी पढ़े । दरगाह सलीमी की मस्जिद के पेश इमाम जनाब कारी इकबाल साहब ने फातिहा का आगाज किया। इस इद गौसिया के मौके पर तमाम सरकार गौस पाक से मोहब्बत करने वाले व अकीदतमन्द मौजूद रहे। जिसमें मुख्य रूप से हाजी लईक खान, रफीक खान,तनवीर खान, डॉ. फुरकान खान, डॉ. सलमान खान मोहम्मद फराज खान कादरी, अरहान खान कादरी मो. आहिल खान आदि लोगों मौजूद रहे।
दरगाह सलीमी नगला पर मनाई गई ग्यारहवीं शरीफ, मांगी अमन चैन की दुआ
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment
Leave a comment