मुठभेड़: हरियाणा में लूट कर भागे बदमाश मथुरा में गिरफ्तार

मथुरा पुलिस की बड़ी सफलता: हरियाणा से लूट कर भागे बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Deepak Sharma
3 Min Read
मुठभेड़: हरियाणा में लूट कर भागे बदमाश मथुरा में गिरफ्तार

मथुरा। हरियाणा में लूट कर भागे बदमाशों को मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। थाना रिफाइनरी पुलिस, स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन शातिर लुटेरों को घायल अवस्था में पकड़ा गया। इनके कब्जे से हरियाणा से लूटी गई एक मैक्स पिकअप (यूपी 85 सीटी 3961), तीन तमंचे, दो जिंदा कारतूस और पांच खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।

घटना रविवार को रिफाइनरी थाना क्षेत्र में हाईवे के पास स्टेशन रोड की तरफ 100 कदम आगे चेकिंग के दौरान हुई। पुलिस टीम ने सूचना मिलने पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया था, जिसमें लखन पुत्र कल्लु, आशीष उर्फ वीरेन्द्र और शकील को गिरफ्तार किया गया। ये तीनों आरोपी पिहानी थाना क्षेत्र, हरदोई के निवासी हैं। मुठभेड़ में घायल होने के बाद इन आरोपियों को मथुरा जिला चिकित्सालय भेजा गया।

See also  आगरा : अछनेरा ब्लॉक में परियोजना निदेशक और अधिशाषी अभियंता की जांच पर टिकी ग्रामीणों की निगाहें

बदमाशों द्वारा लूट की घटना

शनिवार शाम को इन बदमाशों ने हरियाणा में एक वाहन चालक को बंधक बनाकर उसकी मैक्स पिकअप गाड़ी हथियारों के बल पर लूट ली थी। इसके बाद, चालक के हाथ-पैर बांधकर उसे सड़क किनारे फेंक दिया गया। इस घटना की सूचना मिलते ही हरियाणा पुलिस और जिला नियंत्रण कक्ष ने अलर्ट जारी किया और बदमाशों के मथुरा की ओर भागने की आशंका जताई। इसके बाद पुलिस ने चेकिंग स्थलों पर निगरानी बढ़ाई।

बदमाशों ने किया पुलिस पर फायरिंग

जब पुलिस ने हाईवे पर बैरियर लगाकर वाहन को रोकने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया और दोनों तरफ से फायरिंग शुरू कर दी। रेलवे पुल से सर्विस रोड पर गाड़ी डिस्बैलेंस हो गई, तब बदमाशों ने पुलिस पर लगातार फायरिंग की। पुलिस की तत्परता और चतुराई से बदमाश गिरफ्तार हो गए।

See also  बरेली: युवक की गंदी हरकत, मालिक की पत्नी के अश्लील फोटो एडिट कर इंटरनेट पर किए वायरल

आपराधिक इतिहास

लखन के खिलाफ हरदोई, पलवल और मथुरा जनपदों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। आशीष के खिलाफ करीब आधा दर्जन मामलों की जानकारी मिली है। अन्य जिलों में भी इन बदमाशों का आपराधिक इतिहास तलाशा जा रहा है।

पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई

मुठभेड़ में सफलता प्राप्त करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सोनू कुमार, एसआई अभय कुमार शर्मा (प्रभारी स्वाट टीम), एसआई विक्रांत तोमर (चौकी प्रभारी कृष्णा नगर थाना कोतवाली), एसआई उमंग त्यागी और एसआई उत्तम भड़ाना शामिल थे। इस कार्रवाई से मथुरा पुलिस की तत्परता और निष्ठा का एक और उदाहरण सामने आया है।

See also  अपर पुलिस अधीक्षक ने किया पैदल गश्त, दुकानदारों और नागरिकों को दिया सुरक्षा का भरोसा -

 

 

 

See also  आगरा : अछनेरा ब्लॉक में परियोजना निदेशक और अधिशाषी अभियंता की जांच पर टिकी ग्रामीणों की निगाहें
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement