Etah News: हास्पीटल संचालक पर किया हमला, बाल-बाल बचा

Pradeep Yadav
2 Min Read
Etah News: हास्पीटल संचालक पर किया हमला, बाल-बाल बचा

Etah News: अलीगंज- कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत कस्बा अलीगंज में हास्पीटल संचालक के उपर पडोसी ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में वह बाल-बाल बच गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पीडित ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है।

नगर मे मोहल्ला काजी निवासी चन्द्रकांत गुप्ता पुत्र रामभरोसे गुप्ता का किला रोड बिरिया तिराहे पर स्थित नंदनी हास्पीटल है। तहरीर के अनुसार रविवार की रात लगभग सवा सात बजे वह हास्पीटल में था इसी दौरान पडोसी विनय गुप्ता गोलू आया और गालियां देकर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए चन्द्रकांत हास्पीटल के अंदर चला गया, अगर स्टाफ नहीं होता तो वह जान से मार देता। गोलू ने धमकी दी कि अगर पुलिस से शिकायत की तो तुझको जान से मार देंगे। चन्द्रकांत ने बताया कि गोलू आए दिन गाली-गलौज करता है।

See also  UP Crime : नाबालिग को पुलिस ने बना दिया गैगेंस्टर .. पिता विनोद ने लगाया न्याय की गुहार, मुख्यमंत्री से दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग

पीडित का कहना है कि घटना की सीसीटीवी फुटेज भी उसके पास है। पीडित ने कोतवाली इंस्पेक्टर निर्दोष सिंह सेंगर को प्रार्थना पत्र सौंपा है। समाचार लिखे जाने की घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी। इंस्पेक्टर निर्दोष सिंह सेंगर ने बताया कि घटना की जांच करवाई जा रही है, जांचोपरान्त अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

See also  आगरा: निबंधन विभाग में अधूरा राष्ट्रगान गाकर राष्ट्र का अपमान!
Share This Article
Leave a comment