गुरुवार रात को वायरल हुए दो वीडियो में जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर-ट्रॉली का इस्तेमाल करते हुए अवैध खनन करते हुए दिखाया गया है। वीडियो में रात के समय अवैध खनन किया जा रहा है, और खनन स्थल पर खोदे गए गड्ढे स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं। इसके साथ ही, जहाँ मिट्टी डाली गई है, वहां भी मिट्टी के ढेर लगे हुए थे। यह वायरल वीडियो थाना जलेसर क्षेत्र के गांव गोपालपुर का बताया जा रहा है।
जिन खेतों से अवैध खनन किया गया है, वे गांव गोपालपुर के घनेन्द्र सिंह नामक व्यक्ति के हैं, जो ग्राम पंचायत गोपालपुर में संविदा कर्मी के रूप में रोजगार सेवक पद पर तैनात हैं। इस खनन का मटेरियल गांव के एक प्लॉट में डाला गया है। इसके अलावा, गांव कोसमा से गांव गोपालपुर जाने वाली डामरीकृत सड़क पर भी अवैध खनन के निशान दिखाई दे रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने रात्रि में ही राजस्व और पुलिस अधिकारियों को अवैध खनन की सूचना दी थी, लेकिन इसके बावजूद किसी भी अधिकारी या कोतवाली पुलिस ने मौके पर आकर इस अवैध कार्य को नहीं रोका। जेसीबी मशीन का इस्तेमाल गांव नगला धनीराम में किया गया है।