चालान कटे चाहे जाई जेल, एलिवेटेड पर रील बनाने में नहीं होना है फेल

Kulindar Singh Yadav
2 Min Read

गाजियाबाद | शहर के युवाओं में इस समय एलिवेटेड रोड पर रील बनाने का क्रेज बढ़-चढ़कर देखा जा रहा है | सप्ताह में कम से कम एक मामला चाहे वह रील बनाने का हो, चाहे एलिवेटेड रोड पर केक काटने का हो देखने को मिल ही जाता है | कुछ युवा ऐसे भी हैं जो सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए यह गलती कर बैठते हैं | इसी तरह का एक मामला 2 दिन पूर्व देखने को मिला था | जिसमें दो युवकों द्वारा एलिवेटेड रोड पर गाड़ी खड़ी करके लोगों की जान को खतरे में डालते हुए एक वीडियो बनाया गया था |

See also  हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम: बीजेपी की हैट्रिक! सीएम योगी का पहला रिएक्शन

यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और इसके साथ ही लोगों ने कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस पर दोषारोपण शुरू किया | लोगों का कहना था कि निजाम के बदलने के साथ शायद इस पर लगाम लगे | लेकिन शहर के युवाओं पर कोई अंकुश लगता नहीं नजर आ रहा है | हालांकि पुलिस लगातार वीडियो वायरल होने पर संबंधित युवाओं को पकड़ती भी है और वाहनों का चालान भी करती हैं | आवश्यकता है कि कमिश्नरेट गाजियाबाद की पुलिस एलिवेटेड रोड पर भी विशेष रूप से सायं काल में गस्त करें | जिससे लोगों की जान को जोखिम में डालकर इस प्रकार की कृत्य करने वाले युवाओं पर अंकुश लगाया जा सके | इस मामले में थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा अर्जुन त्यागी एवं गुरसेवक सिंह को घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है |

See also  खंदौली डबल मर्डर केस में बड़ी सफलता: पुलिस ने चारों आरोपियों को दबोचा
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *