आगरा। पहलवानों और किसानों के बाद अब पूर्व सैनिक भी अपने मान-सम्मान और न्याय की लड़ाई के लिए मैदान में उतर गए हैं। सैनिकों के लगातार हो रहे उत्पीड़न और अधिकारियों की उदासीनता से आहत पूर्व सैनिकों ने सोमवार, 9 दिसंबर से शहीद स्मारक, संजय प्लेस पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करने का ऐलान किया है।पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष महेश चाहर ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो जमीनी विवादों को लेकर पूर्व सैनिक पिछले कई महीनों से पुलिस, डीएम और एसडीएम कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अधिकारियों ने सिर्फ आश्वासन दिए और समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया।इस स्थिति से निराश होकर पूर्व सैनिकों ने जिलाधिकारी कार्यालय जाकर एडीएम सिटी से अनशन की अनुमति मांगी।
महेश चाहर ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक अनशन जारी रहेगा। उन्होंने प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि सैनिकों के सम्मान के साथ हो रहे इस खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।प्रेस वार्ता में कोषाध्यक्ष हाकिम सिंह, संगठन मंत्री भोजकुमार फौजी, महासचिव वीरपाल चाहर, संयोजक प्रताप चाहर, कैप्टन राजन सिंह, सुबेदार राजवीर, वारंट ऑफिसर सुरेंद्र सिंह, कैप्टन डी.के. दास समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।