कीठम में दबंग भूमाफियाओं का अवैध कब्जा हटाने और पूर्व सैनिक पर एफआईआर निरस्त की मांग
आगरा (किरावली)। थाना अछनेरा क्षेत्र अंतर्गत गांव कीठम में विगत दिनों राजस्व लेखपाल द्वारा पूर्व सैनिक के खिलाफ कराई गई एफआईआर का प्रकरण तूल पकड़ता जा रहा है। जो पूर्व सैनिक महीनों से अपनी व्यथा लेकर तहसील के चक्कर काट रहा था, लेखपाल द्वारा उसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर माहौल को गर्मा दिया है।
बताया जाता है कि पूर्व सैनिक रामनरेश के पक्ष में पूर्व सैनिक संघर्ष समिति ने खुलकर मोर्चा खोल दिया है। रामनरेश को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष समिति ने तहसील मुख्यालय पर एसडीएम अनुज नेहरा से उनके कक्ष में वार्ता की। पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को गांव के दबंग भूमाफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए उनके अवैध कब्जों को हटवाने और रामनरेश पर दर्ज कराई गई एफआईआर को निरस्त कराने की मांग की।
एसडीएम के सौंपे ज्ञापन के मुताबिक गांव के दबंगों ने खसरा संख्या 607 के दोनों तरफ कब्जाकर अपने खेतों में मिला लिया है। इनके द्वारा सरकारी जमीन कर खेती की जा रही है। रामनरेश द्वारा लगातार अधिकारियों से इस मामले में शिकायतें की गई, लेकिन अधिकारियों द्वारा सुनवाई नहीं की गई।
प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम से मांग की, तत्काल प्रभाव से उच्चाधिकारियों को मौजूदगी में मौके पर स्थलीय निरीक्षण कर सरकारी जमीन से कब्जे हटवाए जाएं। इस प्रकरण के कारण गांव का माहौल लगातार खराब हो रहा है। पूर्व सैनिकों ने चेतावनी दी कि तहसील प्रशासन द्वारा कार्रवाई अमल में नहीं लाए जाने पर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष महेश चाहर, श्यामवीर सिंह, महताप, जयपाल, हरेंद्र पाल, श्यामबाबू, भोज कुमार, वीरपाल, रामवीर सिंह, हाकिम चाहर, प्रेम सिंह, बीपी रावत, गोपाल सिंह, हीरालाल लवानिया आदि मौजूद रहे।