हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में मंगलवार सुबह एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।
यह घटना मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हरदा शहर के मगरधा रोड स्थित एक मकान में हुई। बताया जा रहा है कि मकान में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। अचानक एक पटाखे में विस्फोट हो गया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
विस्फोट में मकान में मौजूद तीन महिलाओं की मौत हो गई। मृतकों की पहचान विमला बाई (60), शांता बाई (80) और पप्पी (16) के रूप में हुई है। विस्फोट में मकान के दूसरे कमरे में मौजूद दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को हरदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस ने बताया कि मकान में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।