मथुरा में फर्जी ईडी अधिकारी गिरफ्तार, दिल्ली में दर्ज हैं कई मामले

Faizan Khan
3 Min Read
ईडी अधिकारी बनकर लूट की कोशिश करने वाला एक शातिर बदमाश बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया

मथुरा में एक कारोबारी के घर ईडी अधिकारी बनकर लूट की कोशिश करने वाला एक शातिर बदमाश बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी से दो फर्जी नंबर प्लेट, फर्जी सरकारी दस्तावेज और घटना में इस्तेमाल की गई कार बरामद की है। पुलिस के अनुसार, आरोपी जगदीप सिंह के खिलाफ दिल्ली में एक दर्जन से अधिक संगीन अपराधिक मामले दर्ज हैं। वह और उसके साथी 30 अगस्त को मथुरा के एक कारोबारी के घर पहुंचे थे और फर्जी ईडी अधिकारी बनकर तलाशी लेने का नाटक कर रहे थे। हालांकि, उनकी साजिश नाकाम हो गई और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

मथुरा। 30 अगस्त को मथुरा में एक कारोबारी के घर ईडी अधिकारी बनकर लूट करने पहुंचे बदमाशों तक मथुरा पुलिस पहुंच गई है। एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को थाना गोविन्दनगर पुलिस, स्वाट टीम, सर्विलांस सैल को बड़ी सफलता मिली। गैंग के मुख्य अभियुक्त को दो फर्जी नम्बर प्लेट, पांच फर्जी गर्वमेंट ऑफ इंडिया स्टीकर, फर्जी सर्च वारण्ट व घटना में प्रयुक्त कार व व्यापारी से छीने गये मोबाइल के साथगिरफ्तार कर लिया।

See also  बिहार के मंत्री तेजप्रताप यादव पहुंचे वृंदावन निधिवन राज मंदिर में किया दर्शन और पूजन

कारोबारी के घर ईडी अधिकारी बनकर पहुंचे थे बदमाश

बुधवार का सैक्टर 31 फरीदाबाद जिला फरीदाबाद (हरियाणा) से अभियुक्त जगदीप सिंह पुत्र स्व. निर्मल सिंह निवासी ग्राम नदाला थाना भोलथ जिला कपूरथला (पंजाब) हाल निवासी स्प्रिंग फील्ड कालौनी, सेक्टर 31, फरीदाबाद जिला फरीदाबाद (हरियाणा) गिरफ्तार किया। अभियुक्त जगदीप सिंह द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर अश्वनी अग्रवाल पुत्र श्री किशन लाल गोकुलेश भवन राधा आर्चिड थाना गोविंद नगर जिला मथुरा के घर पर फर्जी ईडी अधिकारी बनकर फर्जी सर्च वारंट दिखाकर तलाशी लेने के बहाने डकैती डालने का प्रयास किया था। घटना के सम्बन्ध में थाना गोविन्दनगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।

See also  खूंटैल पट्टी खाप की महापंचायत में जुटी भीड, मगोर्रा में बुलाई गई थी खाप की महापंचायत

दिल्ली में दर्ज हैं एक दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मामले

जगदीप सिंह के विरूद्ध थाना तिलकनगर जिला पश्चिमी दिल्ली संगीन धाराओं में 10 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। थाना मॉडल टाउन जिला उत्तर पश्चिम दिल्ली, थाना तिलक नगर जिला पश्चिमी दिल्ली, थाना स्पेशल सैल जिला स्पेशल ब्रान्च (दिल्ली) में भी कई अपाराधिक मामले दर्ज होने की पुलिस को सूचना मिली है। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुण्डीर थाना गोविंद नगर, एसआई महेन्द्र सिंह (चौकी प्रभारी मसानी) थाना गोविंद नगर, एसआई अरूण कुमार त्यागी (चौकी प्रभारी बिरला मंदिर) थाना गोविन्दनगर, एसआई अभय शर्मा (स्वाट टीम प्रभारी) मथुरा मय टीम, एसआई विकास कुमार सर्विलांस प्रभारी मथुरा, एसआई नरेन्द्र सिंह तोमर थाना गोविन्द नगर आदि थे।

See also  154 साल पुराना है ’मथुरा में शहर की सरकार का इतिहास’

See also  बिहार के मंत्री तेजप्रताप यादव पहुंचे वृंदावन निधिवन राज मंदिर में किया दर्शन और पूजन
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार ।
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.