152 रैंक हासिल कर किसान पुत्र देवराज ने किया आगरा का नाम रोशन

नीट परीक्षा 2024

Saurabh Sharma
1 Min Read

आगरा: नीट परीक्षा 2024 का परिणाम आते ही आगरा के किसान पुत्र देवराज त्यागी ने 152 रैंक हासिल कर पूरे शहर का नाम रोशन कर दिया है। बाह क्षेत्र के गाँव गोपालपुरा के रहने वाले देवराज ने घर पर ही तैयारी करते हुए यह मुकाम हासिल किया है।

देवराज के पिता हरेंद्र सिंह त्यागी पेशे से किसान हैं। देवराज ने बताया कि उन्होंने 2023 में इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी और उसी साल नीट की परीक्षा भी दी थी, जिसमें उन्हें 585 रैंक हासिल हुई थी। लेकिन, उन्होंने हार नहीं मानी और 2024 में फिर से परीक्षा दी। इस बार उन्होंने घर पर ही तैयारी की और 152 रैंक हासिल कर सफलता हासिल की।

See also  चलती ट्रेन में पहुंचाई अमेरिका से आए शख्स को दवाई पद्मश्री डॉ सोइन ने कहा मथुरा का सुपरहीरो

देवराज की सफलता पर उनके परिवार और पूरे गांव में खुशी का माहौल है। उनके पिता और मां देवराज की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

देवराज की सफलता उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो कम सुविधाओं के बावजूद भी अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं। देवराज ने साबित कर दिया है कि यदि आप मेहनत और लगन से काम करते हैं तो आप सफलता जरूर हासिल करेंगे।

See also  वार्ड 75 की जनता की सभी समस्याओं का अब होगा समाधान-पंण्डित गौरव शर्मा
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.