पीड़ित पर राजीनामे का बनाया जाने लगा दवाब, घटनाक्रम का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुआ था कैद
आगरा (फतेहपुर सीकरी): उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति, जनपद के थाना फतेहपुर सीकरी में धराशाई होती दिख रही है। सरेआम ग्राहक सेवा केंद्र में तोड़फोड़ और संचालक के साथ मारपीट करने वाले दबंगों पर कड़ी कार्रवाई करने की जगह थाना पुलिस पीड़ित पर ही कथित रूप से राजीनामे का दवाब बनाने लगी है।
आपको बता दें कि बीते शनिवार को थाना परिसर से चंद दूरी पर एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करने वाले धर्मेंद्र कुमार पुत्र उमेश कुमार निवासी गांव मंडी गुड़ के साथ लगभग आधा दर्जन दबंग युवकों द्वारा जमकर मारपीट की थी। धर्मेंद्र की दुकान में रखे सामान को तोड़फोड़ कर तहस नहस कर डाला गया था। पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। घटना के बाद थाना पुलिस द्वारा प्रकरण को हल्के में लिया गया, जिसका फायदा दबंगों द्वारा उठाया गया।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद शनिवार शाम को पीड़ित धर्मेंद्र का मैडिकल हुआ। एसीपी अछनेरा द्वारा प्रकरण में अभियोग दर्ज करने की भी बात कही गई थी। इसके बावजूद दबंगों ने अपने प्रभाव के बलबूते मुकदमा दर्ज नहीं हो पाने में सफलता हासिल करना शुरू कर दिया। पीड़ित धर्मेंद्र आज सुबह से ही थाने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के उपरांत कार्रवाई के इंतजार में बैठा रहा। उधर सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है मारपीट करने वाले दबंगों के समर्थन में छुटभइयों एवं प्रभावशालियों का थाने पर जमघट लगना शुरू हो गया। थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस उनके रसूख के आगे नतमस्तक होती दिख रही है।