फतेहपुर सीकरी: अवैध खनन में डस्ट से भरा ट्रक पकड़ा, पुलिस को सौंपा गया

Shamim Siddique
1 Min Read

फतेहपुर सीकरी: राजस्थान के अरावली पर्वत की खदानों से अवैध तरीके से पत्थर, गिट्टी, डस्ट और चंबल एवं रेता का परिवहन करने वाले एक ट्रक को शनिवार को खनन विभाग की टीम ने पकड़ा। यह ट्रक सीकरी थाना क्षेत्र में अवैध खनन के लिए परिवहन कर रहा था।

अवैध खनन का यह माल खानवा, मंडी मिर्जा खान रोड से होकर चौमा शाहपुर पुलिस चौकी के सामने आगरा जयपुर हाईवे पर पहुंचता है। ट्रक, ट्रोला और ट्रेलर के माध्यम से अवैध खनन सामग्री का परिवहन किया जा रहा था। इसी दौरान, पूर्वन खनन विभाग की टीम ने आगरा जयपुर हाईवे से मंडी मिर्जा खान रोड पर एक डस्ट से भरा और तिरपाल से ढका ट्रोला ट्रक पकड़ा और उसे पुलिस को सौंप दिया

See also  अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के एक साल; 4 करोड़ श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, 200 करोड़ का चढ़ावा, GST में लखनऊ-नोएडा को भी पीछे छोड़ा

यह कार्रवाई अवैध खनन और उसकी रोकथाम के लिए की गई है, जो जिले में लगातार हो रही थी। पुलिस और खनन विभाग की टीम इस मामले में आगे की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की योजना बना रही है।

See also  कोचिंग संचालक पर बच्चों से छेड़छाड़ के गंभीर आरोप, पुलिस जांच में जुटी
Share This Article
Leave a comment