मैनपुरी (बिछवां): थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक अधेड़ युवक ने गृह क्लेश से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतक शराब का आदी था और अक्सर पत्नी से विवाद होता रहता था।
पुलिस के अनुसार, वीते रविवार को शराब पीकर घर लौटे महेश सिंह शाक्य (52 वर्ष) की पत्नी से कहासुनी हो गई। इसके बाद वह रात में घर से निकलकर अपने खेत में जा पहुंचे और पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली।
सोमवार सुबह ग्रामीणों ने शव को पेड़ पर लटका हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शराब और घरेलू क्लेश बने मौत के कारण
मृतक के परिजनों ने बताया कि महेश शराब का सेवन अक्सर करते थे जिसके कारण घर में अक्सर विवाद होता रहता था। लगातार चल रहे इस क्लेश से तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है।