महिला कांस्टेबल को मिली सेक्स चेंज करने की अनुमति, जानिए क्या है पूरा मामला

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

महिला कांस्टेबल को मिली सेक्स चेंज करने की अनुमति, जानिए क्या है पूरा मामला

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में एक अनोखा मामला सामने आया है। एमपी सरकार की अनुमति मिलने के बाद एक महिला पुलिस आरक्षक (कांस्टेबल) का सालों पुराना सपना सच होने वाला है। पिछले कई सालों से अनुमति की गुहार लगा रही महिला पुलिस आरक्षक को उसकी मांग के अनुरूप (सेक्स चेंज) लिंग परिवर्तन कराने की अनुमति आखिरकार मिल ही गई है। वार्ता रिपोर्ट के अनुसार, एमपी गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि महिला कांस्टेबल ने सेक्स चेंज करने का एक प्राथना पत्र विभाग में सौंपा था। इस मामले में विभाग ने विधि विभाग से भी सलाह ली थी। सेक्स चेंज से जुड़े इस मामले में प्राप्त सुझावों के बाद महिला पुलिस आरक्षक लिंग परिवर्तन कराने की अनुमति पुलिस मुख्यालय से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर प्रदान कर दी। महिला रतलाम जिला पुलिस बल में आरक्षक के तौर पर तैनात है।

See also  15 हजार आबादी का रोका रास्ता तो धरने पर बैठ गए लोग
See also  विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण कर नशीला पदार्थ बेचने की शिकायत
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment