परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, तीन युवकों से हुआ था झगड़ा
फिरोजाबाद। एक माह से लापता युवक का शव शनिवार को नाले में पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रामगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला हबीबगंज निवासी समीउद्दीन फैक्टरी में काम करता था। तीन जनवरी को मोहल्ले के ही कुछ लोगों से उसका झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह लापता हो गया। परिजनों ने उसकी खोजबीन की। लेकिन कोई पता नहीं लग सका। इसकी जानकारी पीड़ित परिजनों ने रामगढ़ थाना पुलिस को दी। पुलिस ने युवक के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कर ली। इस बीच पीड़ित परिजन और पुलिस युवक की खोजबीन करती रही। लेकिन युवक का कहीं कोई पता नहीं लग सक। शनिवार को बंबा बाईपास नाले की सफाई का कार्य चल रहा था।
इस दौरान युवक का शव कोहिनूर रोड के सामने नाले में मिल गया। युवक का शव नाले से बरामद होने की जानकारी होते ही काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक की पहचान की। शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इसबीच पुलिस शव को लेकर जिला अस्पताल आई। यहां पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया। पीड़ित परिजनों का कहना है कि युवक का तीन जनवरी को मोहल्ले के ही कुछ युवकों से विवाद हुआ था। इसके बाद वह लापता हो गया। युवक के बारे में काफी दिनों से खोजबीन की जा रही थी।
थानाध्यक्ष रामगढ़ रवि त्यागी का कहना है कि युवक का शव नाले में मिला है। शरीर पर चोट के निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।