आगरा। 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद 22 जनवरी को राम भक्तों के साथ समूचे भारतवासियों के लिए ऐतिहासिक दिन होगा। इस पावन आयोजन को सफल और भव्य बनाने के लिए दिन रात काम चल रहा।
इस अवसर पर राम भक्तों की टोलियाँ घर घर जा कर अयोध्या से आये पूजित अक्षतों को वितरित कर रही हैं। वहीं देशवासियों से लेकर विदेशी भी इस महत्वपूर्ण अवसर को सुनकर खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब स्कॉटलैंड से आई जूली बेंटले अक्षत कलश यात्रा में शामिल हुई। वे रामायण और राम मंदिर एवं भारतीय संस्कृति से वेहद प्रभावित दिखी।
दरअसल रविवार को वार्ड 90 में सालासर बालाजी मंदिर से अक्षत कलश यात्रा शुरू हुई । जिसका नेतृत्व पूजित अक्षत वितरण बस्ती प्रमुख आर.एन शाक्य के साथ अजय कुलश्रेष्ठ, प्रवीना रजावात पार्षद, राजेश राजावत कर रहे थे। यात्रा क्षेत्र की कॉलोनियों से होकर पश्चिम पुरी पर जाकर समाप्त हुई। यात्रा पर कई जगह जनता ने रामभक्तो पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। रामदूतों ने लोगों से 22 जनवरी को दीपावली मनाने का आग्रह भी किया।
इस दौरान हिमांशु मिश्रा, रविंद्र शर्मा, सुमन पाल, किरन जयसवाल, भानु प्रताप सिकरवार, वंदना माहौर आदि सभी राम भक्त यात्रा में मौजूद रहे। अंत में स्कॉटलैंड से आई विदेशी महिला जूली बेंटले को अशोक कुलश्रेष्ठ एवं प्रवीना रजावत के द्वारा राम दरबार भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जूली बेंटले ने जय श्री राम के जयकारे लगा कर मौजूद लोगों का उत्साहवर्धन किया।