आरबीएस कॉलेज में एमसीए छात्रों के लिए फ्रैशर पार्टी का आयोजन हुआ

Aditya Acharya
6 Min Read

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में रोजगार की अपार सम्भावनाएँ हैं- डॉ पायल गर्ग

आगरा। राजा बलवंत सिंह मैनेजमेंट टेक्नीकल कैम्पस, खंदारी फार्म आगरा में गुरुवार को कम्प्यूटर एप्लीकेशन के अन्तिम वर्ष के छात्रों ने नव प्रवेशित प्रथम वर्ष एमसीए, एमसीए (इंटीग्रेटिड) के छात्रों के लिए फ्रैशर पार्टी का आयोजन किया कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक (अकादमिक) प्रोफेसर (डॉ.) एनएन सिंह, निदेशक (प्रशासन एवं वित्त) डॉ पायल गर्ग, श्री वीके सिंह (डीन कॉर्पोरेट रिलेशन्स एवं प्लेसमेंट प्रो. डॉ डीएस यादव (चीफ प्रॉक्टर) द्वारा माँ सरस्वती व राजा बलवन्त सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया।

संस्थान के निदेशक (अकादमिक) प्रोफेसर (डॉ.) एन एन सिंह ने कहा कि कम्प्यूटर टेक्नोलाजी ने 21वीं सदी के मानव जीवन के हर पहलू को प्रभावित किया है। प्रतिस्पर्धी दुनिया में टैक्नालॉजी के बिना जीवन बहुत कठिन है क्योंकि खुद को बेहतर बनाने के लिये शरीर के सदुपयोग व मानवीय आवश्यकताओं के लिये सॉफ्टवेयर टेक्नालॉजी अत्यन्त उपयोगी सिद्ध हो रही है। आजकल तकनीकी मानव जीवन की अभिन्न अंग बन गयी है। मानवीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये सॉफ्टवेयर उद्योग में नौकरियों की बहुत माँग बढ़ रही है। छात्र जीवन में कुछ भी मुश्किल कार्य नहीं होता है। आप मुश्किल दौर से गुजरने के लिये आत्मविश्वास विकसित करेंगे तो आपके भविष्य के कैरियर के लिये ये अनुभव काम आयेंगे। संस्था का शैक्षिक वातावरण छात्र के अन्दर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने में अपना योगदान प्रदान करेगा।

See also  नमाज में अमीर-गरीब, छोटे-बड़े सब एक पंक्ति में: सामाजिक समानता का बेहतरीन उदाहरण!

तकनीकी मानव जीवन की अभिन्न अंग बन गयी है। मानवीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये सॉफ्टवेयर उद्योग में नौकरियों की बहुत माँग बढ़ रही है। छात्र जीवन में कुछ भी मुश्किल कार्य नहीं होता है। आप मुश्किल दौर से गुजरने के लिये आत्मविश्वास विकसित करेंगे तो आपके भविष्य के कैरियर के लिये ये अनुभव काम आयेंगे। संस्था का शैक्षिक वातावरण छात्र के अन्दर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने में अपना योगदान प्रदान करेगा।

संस्थान की निदेशक (प्रशासन एवं वित्त) डॉ.पायल गर्ग ने कहा कि इस संस्थान का इतिहास बहुत ही गौरवशाली रहा है। यहाँ के पुरातन छात्र-छात्रायें देश व विदेश की अग्रणी कम्पनियों में अपनी सेवायें देकर कैरियर में आगे बढ़ रहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में रोजगार की अपार सम्भावनाएँ हैं। संस्थान के अनुभवी प्रोफेसर्स छात्रों में
तकनीकी प्रतिभा को निखारने में मददगार साबित होंगे। आधुनिक शिक्षा का मुख्य उद्देश्य एक संवेदनशील नागरिक बनाना है।

सफलता पाने के लिये पहले हमें खुद पर भरोसा करना होगा कि हम सब कुछ कर सकते हैं। कुछ भी असम्भव नहीं है। इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) पंकज सक्सेना (डीन, फैकल्टी ऑफकम्प्यूटर एप्लीकेशन) ने कहा कि हमें अपने पास की सकारात्मक ऊर्जा का सदुपयोग तकनीकी सृजन के लिये करना चाहिये। जिस दिन हम अपनी ऊर्जा व क्षमता का सबसे अच्छी तरह से उपयोग कर लेते हैं वह दिन हमें भरपूर संतुष्टि देता है। राजा बलवंत सिंह जी ने अपनी पूरी ऊर्जा को शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देकर एक मिसाल कायम कायम की थी।

See also  सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने की आत्महत्या, सुसाइड लेटर में लिखा- इनको सजा जरूर देना भगवान

डॉ के के शर्मा (डीन, फैकल्टी ऑफ बिजिनेस एडमिनिस्ट्रेशन) ने कहा कि संस्थान में छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा के विकास के लिये क्लास रूम टीचिंग के साथ-साथ छात्रों में सीखने की कला को विकसित करने के लिये शैक्षणिक व्याख्यान, औद्योगिक भ्रमण व कार्यशालाओं का आयोजन निरन्तर रूप से किया जाता है। यह संस्थान छात्र-छात्राओं के मूल्यपरक विकास के लिये हमेशा तत्पर है। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. गुंजन सिंह (डीन, कल्चरल अफेयर्स), प्रियंका अग्रवाल, डॉ. संदीप वर्मा, डॉ. मितेन्द्र सिंह,अभय शंकर मुदगल, कुलदीप कुमार, संदीप सिंह, डॉ मिताली चतुर्वेदी, नेहा पाराशर ने किया।

इस अवसर एमसीए एमसीए (इंटीग्रेटिड) पाठ्यक्रम के अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।
फ्रेशर पार्टी कार्यक्रम में एमसीए पाठ्यक्रम से मिस फ्रेशर सोनाली शर्मा व मिस्टर फ्रेशर कौस्तुभ एवं एमसीए (इंटीग्रेटिड) पाठ्यक्रम से मिस फ्रेशर शीतल एवं मिस्टर फ्रेशर कृष्णा रहे तथा एमसीए (इंटीग्रेटिड) फाइनल ईयर पाठ्यक्रम से मिस फेयरवैल कनुप्रिया व मिस्टर फेयरवैल आदित्य रहे।

See also  खिरिया बनार गांव में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त, ग्रामीणों ने की समस्या निस्तारण की मांग

इस अवसर पर संस्थान के वी. के. सिंह (डीन प्लेसमेंट) प्रो. (डॉ.) के. के. गोयल, प्रो. डॉ. डी. एस. यादव (चीफ प्रॉक्टर), डॉ. राजीव रतन ( परीक्षा नियंत्रक) डॉ. गोविन्द नारायन, डॉ. प्रवीन सेंगर, विवेक कुमार (डीन, छात्र कल्याण ), सुबूर खान, अर्चना गंगवार, डॉ. मीतेन्द्र सिंह चाहर, मनीष प्रसाद, विकास कुमार सिंह, अमित कोहली, मयंक गौतम, डॉ. संदीप वर्मा, सुप्रभा शर्मा, ज्ञानेन्द्र तौमर, अभय शंकर मुदगल, संदीप सिंह, कुलदीप कुमार, ऐश्वर्या गौतम, हरीष चौहान, संजीव माहेश्वरी, सुशील चौहान आदि मौजूद रहे।

छात्रों की तरफ से रोहित, आशीष, अंशिका, संस्कार, सचिन, विवेक गोला, सिद्धार्थ, ओजस्विनी,मधुर, दृश्या, नेहा,
अनामिका आदि ने मुख्य रूप से भाग लिया। कार्यक्रम में सुशील चौहान का विशेष रूप से सहयोग रहा।

See also  नमाज में अमीर-गरीब, छोटे-बड़े सब एक पंक्ति में: सामाजिक समानता का बेहतरीन उदाहरण!
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement