इंदौर । इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म फेसबुक व इंस्टाग्राम आदि पर लड़कियों से दोस्ती कर उनकी अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करने के मामले में मध्य जिला के साइबर सेल थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम सन्नी चौहान उर्फ राघव चौहान है। वह इंदौर (मध्य प्रदेश) का रहने वाला है।
आरोपित इंटरनेट मीडिया पर लड़कियों से दोस्ती कर उनसे नजदीकियां बढ़ा उनकी अश्लील वीडियो बना लेता था और वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर पैसों की मांग करता था। मध्य जिले की रहने वाली एक महिला को ब्लैकमेल कर उनसे 1.25 लाख रुपये ऐंठ लिया गया। 70 हजार रुपये और मांगने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत कर दी थी।
डीसीपी मध्य जिला श्वेता चौहान के मुताबिक सन्नी चौहान रेलवे में अनुबंध पर नौकरी करता है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल उसका मोबाइल फोन व तीन सिमकार्ड बरामद किए हैं। 12 जनवरी को साइबर सेल थाना पुलिस को साइबर क्राइम आनलाइन पोर्टल के जरिए एक महिला की शिकायत मिली थी।
शिकायत में पीड़िता ने बताया था कि वह अपने पति के साथ करोलबाग में रहती है। पिछले साल जुलाई में इंस्टाग्राम के जरिये उनकी सन्नी चौहान नाम के युवक से परिचय हुआ था। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हो गई। वे आपस में बात करने लगे।