प्रेमिका और उसकी मां ने मिलकर की ट्रांसपोर्टर की हत्या: मथुरा पुलिस ने किया खुलासा

प्रेमिका और उसकी मां ने मिलकर की ट्रांसपोर्टर की हत्या: मथुरा पुलिस ने किया खुलासा

Saurabh Sharma
2 Min Read

मथुरा: 26 फरवरी को मथुरा के थाना फरह क्षेत्र में नगला दीनदयाल धाम के समीप एक कार के अंदर मिले जले हुए शव के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए प्रेमिका और उसकी मां को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि प्रेमिका ने अपने परिवार के साथ मिलकर पहले युवक की हत्या की और फिर वारदात को छुपाने के लिए शव को कार में रखकर आग लगा दी।

मृतक युवक की पहचान पुष्पेंद्र यादव के रूप में हुई है, जो कासगंज का रहने वाला था और आगरा में ट्रांसपोर्ट का काम करता था। आरोपी युवती डोली सिकंदरा, आगरा की रहने वाली है और उसकी मां भूरी देवी है। डोली और पुष्पेंद्र के बीच प्रेम संबंध थे, जिसके कारण डोली के पिता अवधेश यादव ने पुष्पेंद्र के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था।

See also  मथुरा में होलिका दहन के दिन जलती होलिका से होकर निकलने वाले मोनू पंडा ने शुरू की तैयारी, लोग हैरान

जमानत पर बाहर आने के बाद पुष्पेंद्र डोली पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था, जिससे डोली और उसके परिवार परेशान थे। 26 फरवरी को डोली की सगाई थी, उसी दिन अवधेश ने डोली से फोन कर पुष्पेंद्र को घर बुलाया। घर पर पुष्पेंद्र को शराब पिलाई गई और नशे में होने पर डोली, उसकी मां भूरी देवी, पिता अवधेश और भाई राजेश ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद शव को पुष्पेंद्र की ही कार में रखकर नगला दीनदयाल धाम के समीप नहर की पटरी पर खड़ा किया गया और उसे आग लगा दी गई।

See also  सिविल एयरपोर्ट की शिफ्टिंग प्रोजेक्ट का दूसरा चरण शीघ्र शुरू होगा
- Advertisement -

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए डोली और भूरी देवी को गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपियों अवधेश और राजेश की तलाश की जा रही है।

See also  बंद कमरा, खुला सवाल: युवती की खुदकुशी या साजिश? पुलिस जुटी सुलझाने!
Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.