पंचायत घर का ताला तोड़कर सामान चोरी

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

शिवम गर्ग

घिरोर / मैनपुरी-पंचायत घर का ताला तोड़कर हजारों रुपए का सामान चोरी हो गया।जानकारी होने के बाद थाना पुलिस को सूचना दी गई । सूचना पर पहुंची पुलिस, पंचायत सहायक समाबानो तहरीर ने थाने में तहरीर दे दी है।जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही शुरू करते हुए। चोरों की तलास शुरू करदी है।

दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कल्होर पुवा सचिवालय स्थिति पंचायत घर में घुसकर उसमे लगे कैमरा को कपड़ा से ढक कर तोड़ दिया। उसके दूसरी मंज़िल का ताला तोड़कर हजारों रुपए का कमरा में रखा सामान चोरी कर ले गए।
एक तरफ ग्रामीण होली का जश्न मना रही थे। दूसरी तरफ चोरों ने गुरूवार शाम को 7 बजकर 54 मिनट पर पंचायत घर पर लगे कैमरा पर कपड़ा डालकर उसको तोड़ दिया। उसके बाद दूसरी मंजिल के कमरा का ताला तोड़कर हजारों रुपए का सामान साफ कर दिया। पंचायत सहायक समाबानो ने शनिवार सुबह पहुंचने पर देखा। तो दूसरी मंजिल का ताला तोड़कर कमरे में रखी सोलर की दो बैटरी के साथ दो पैनल,दो बैड सीट,एक कैमरा अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। जिसकी सूचना ग्राम प्रधान पति कैलाश चन्द्र को दी गयी। वही भी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना दन्नाहार पुलिस को दी गयी। जिसके बाद पंचायत सहायक समाबानो ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

See also  भ्रष्टाचार का पर्दाफाश: थाना प्रभारी 9 लाख रुपए छोड़ थाने की दीवार कूदकर भागा

ग्रामीणों के अनुसार कई चोरों ने घटना का अंजाम दिया है। बाहर का ताला लगा ही रहा और दीवार को कूदकर एक दो व्यक्ति दो भारी बैटरी और पैनल कैसे निकाल सकते है। अब सबसे बड़ी बात यह हैं कि पुलिस चोरों को खोज कर सामान बरामद कर पायेगी या नही।

See also  IMD ALERT : उत्तर भारत में फिर बारिश के आसार, दिल्ली-एनसीआर और यूपी में ऑरेंज अलर्ट
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment