सरकार का एक्शन, प्रदेश के कई जिलों के धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर

admin
2 Min Read

उत्तर प्रदेश सरकार के कई जिलों में योगी सरकार का बड़ा एक्शन किया है। एक बार फिर से धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए गए।

शासन द्वारा निर्गत निर्देशनों के क्रम में धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर व ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक अभिषेक के नेतृत्व में जनपद शामली पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई।

सोमवार को प्रातः जनपद शामली पुलिस द्वारा शासन निर्गत निर्देशो का पालन करते हुए धार्मिक स्थलों/सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर/ ध्वनि विस्तारक यंत्रो के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक अभिषेक के नेतृत्व मे अपर पुलिस अधीक्षक ओ0पी0 सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर/कैराना श्याम सिंह, क्षेत्राधिकारी थानाभवन श्रेष्ठा ठाकुर तथा सभी थाना प्रभारियों द्वारा धार्मिक स्थलों/सार्वजनिक स्थानों पर लगे लाउडस्पीकरो का चेक किया गया। शासन द्वारा निर्गत निर्देशो को दृष्टिगत रखते हुए जनपद पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही कर लाउडस्पीकरो की आवाज कम करायी गयी व अवैध लगे लाउडस्पीकरो के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की गयी।

डीजी प्रशांत कुमार के निर्देशन में सोमवार को पुलिस ने अभियान चलाकर लाउडस्पीकर को कब्जे में ले लिया। कार्रवाई के लिए पुलिस की टीमें सुबह पांच बजे गश्त पर निकली और मस्जिदों से लाउडस्पीकरों को हटाया गया।

पुलिस ने लाउडस्पीकर उतारने की कार्रवाई पूरे उत्तर प्रदेश में की गई। फैजाबाद के उत्तर थाना, दक्षिण थाना, रसूलपुर और रामगढ़ समेत एक दर्जन जगहों से लाउडस्पीकर को उतरवाया गया। राजधानी में तकिया वाली मस्जिद से वहीं गाजीपुर क्षेत्र में कई जगहों से यह कार्रवाई की गई है।

इस दौरान मस्जिद के मौलानाओं ने भी पुलिस को पूरा सहयोग दिया। सुबह पांच बजे से एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में पुलिस ने मस्जिदों का भ्रमण किया और शासन के आदेशों की जानकारी दी।

कानपुर में भी गोविंद नगर और नई सड़क समेत कई क्षेत्रों में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए गए। उधर बांदा और चित्र में कई मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए गए। उधर बांदा और चित्रकूट में कई मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए गए। इसके अलावा ललितपुर में भी तीन मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाए गए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *