लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत तकरीबन आधा दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं।
आईएएस प्रणेता ऐश्वर्या को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का एडिशनल एमडी बनाया गया है। शनिवार को शासन की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत चार आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं।
शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक आईएएस अफसर अमृत त्रिपाठी को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का नया सीईओ बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के एडिशनल एमडी के रूप में आईएएस अफसर प्रणेता ऐश्वर्या की तैनाती की गई है। आईएएस अफसर ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को आबकारी विभाग का अपर आयुक्त बनाया गया है।आईएएस अफसर प्रशांत शर्मा मत्स्य विभाग से हटाकर ऊर्जा विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।