- स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगा रहा ग्राम प्रधान
- कचरा ढोने वाली गाड़ी से ढोया जा रहा भैसों का चारा
अभिषेक परिहार
आगरा (पिनाहट) । शहरों के साथ ही गांवो को भी स्वच्छ बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलायी गयी स्वच्छ भारत अभियान मुहिम परवान चढ़ने के बजाए दम तोड़ती नजर आ रही है और इस मुहिम को जिम्मेदार ही पलीता लगा रहे हैं। दरसल पूरा वाकया यह है कि शहर के साथ ही हर गाँव का वातावरण भी शुद्ध रहे इसके लिए सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान चलाया गया था जिसमें लोगों को अपने आस पास सड़क से लेकर गलियों तक को साफ व स्वच्छ रखने के लिए जागरुक किया गया।
इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों की तैनाती करने के साथ ही कचरा ढोने के लिए गाड़ियां दी गयी लेकिन एक ग्राम पंचायत में न तो नियमित सफाई कर्मचारी साफ सफाई करते हैं और न ही इन गाड़ियों का उपयोग कचरा ढोने में किया जा रहा है।
मामला पिनाहट ब्लॉक की ग्राम पंचायत रजौरा के दलई पुरा में प्रकाश में आया है जहाँ ग्राम प्रधान रतीमंत बघेल ग्राम पंचायत को मिली गीला व सूखा कचरा ढोने वाली गाड़ी से अपने जानवरों के लिए चारा ढुलवा रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो ग्राम प्रधान कचरा ढोने वाली गाड़ी को केवल अपने निजी कार्य के लिए ही इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसके चलते गलियों में कूड़ा कचरा एकत्रित होने से ग्रामीणों में बीमारियों के फैलने का भय सता रहा है। ग्रामीणों ने गावँ में नियमित साफ सफाई कराने और कचरे के निस्तारण कराए जाने की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही है।