जलेसर। योगीराज भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में यादव मेला कमेटी जलेसर के द्वारा भव्य शोभायात्रा में सुंदर झांकी सजाई गई जो आकर्षण का केंद्र रही,डीजे की धुन पर खूब नाचे कृष्ण भक्ति,जगह- जगह मार्गो पर कृष्ण भक्तों द्वारा प्रसाद व फूल बरसाए गए। विधायक जलेसर संजीव दिवाकर द्वारा शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया।
यादव मेला कमेटी की तरफ से सभी आए हुए महानुभावों का स्वागत किया गया। शोभायात्रा श्री कृष्णा धर्म कांटा आगरा रोड से शुरू हुई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई सब्जी मंडी पर समापन हुआ व प्रसाद वितरण हुआ।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशोक यादव, प्रमोद काका पूर्व प्रधान, वीरेश यादव, राजाराम यादव, मुकेश यादव, राजकुमार, कल्लू यादव, सत्येंद्र यादव, प्रशांत यादव पाशू, राहुल पत्रकार, बालाजी,रामनरेश ठेकेदार,जॉनी यादव, मोनू यादव, बबलू प्रधान, आशीष यादव, कुक्कू चौधरी, अंकित Jkm, बृजेश मधुर, बंटी यादव,हरेंद्र धनगर,सोनीराम यादव, रामकिशन यादव, गनपत सिंह ,यीशु यादव,प्रबल पागल सोरवेन्द्र यादव, विकास यादव आदि श्री कृष्ण भक्त मौजूद रहे।