श्री कृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह पर 10 फरवरी को सुनवाई

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

मथुरा। उप्र के मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह मामले में कोर्ट ने अमीन से निरीक्षण करने के साथ ही मानचित्र के रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के मामले में बुधवार को सुनवाई हुई। अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष ने 20 जनवरी को दाखिल प्रार्थना पत्र 7 रूल 11 पर सुनवाई के लिए का प्रार्थना पत्र देते हुए केस को खारिज करने की मांग की। कोर्ट ने 10 फरवरी को दोबारा सुनवाई करेगी।

विदित हो कि हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने आठ दिसंबर को कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल करते हुए विवादित स्थल का कोर्ट अमीन द्वारा निरीक्षण करने की मांग की थी। जिस पर कोर्ट ने अमीन निरीक्षण के आदेश दे दिए और वादी पक्ष को तीन दिन में पैरवी के लिए कहा। मगर वादी पक्ष के पैरवी न करने के कारण कोर्ट ने मामले में बुधवार को सुनवाई की। जिस पर मुस्लिम पक्ष द्वारा केस के मेंटेबल न होने की बात कहते हुए 7 रूल 11 के तहत दाखिल प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए अपना पक्ष रखा। जिस पर कोर्ट ने 10 फरवरी की तारीख तय कर दी।

See also  आगरा विश्वविद्यालय में ओएमआर परीक्षा: भ्रष्टाचार और नकल का आरोप, शिक्षक संघ का विरोध
See also  राधास्वामी सत्संग सभा ने प्रशासन को दी चुनौती, इधर अतिक्रमण हटाया उधर फिर कर ली घेराबंदी
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment