मनीष अग्रवाल
आगरा (किरावली)। अछनेरा ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय प्रथम किरावली में कार्यरत रहीं सहायक अध्यापिका आरती कोहली का सेवानिवृत्ति अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न गणमान्यों द्वारा आरती कोहली का पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए सम्मान किया। आरती कोहली की मृदुभाषिता और सौम्य व्यक्तित्व की सराहना की गयी।
वक्ताओं ने कहा कि आरती कोहली ने अपनी कर्तव्यकुशलता से नवीन शिक्षकों और छात्रों को आगे बढ़ने की राह दिखायी थी। एक शिक्षक ही अपने छात्रों में सद्गुण विकसित करते हुए उच्च मुकाम स्थापित करने में मदद करता है, इसीलिए विद्यालय को उन्होंने परिवार की तरह समझा। विदाई की बेला में सम्मान से अभिभूत आरती कोहली ने कहा कि विभिन्न विद्यालयों में बितायी अपनी सेवा अवधि के दौरान खट्टे मीठे अनुभव रहे। बदलते वक्त को देखा, लेकिन छात्रों के प्रति स्नेह सदैव बरकरार रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक लोकेंद्र मुदगल ने की। इस मौके पर समाजसेवी रामनरेश इन्दौलीयस, सुंदरलाल बंसल, राजकुमार मित्तल, उदयवीर सोलंकी, रहीसुल हसन, ललित मुदगल, मनोज पाराशर, श्यामहरी शर्मा, अनीता शर्मा, मुकुल चौधरी आदि थे।