फ़िरोज़ाबाद (शिकोहाबाद) : एक मामूली सी बात को लेकर एक मजदूर को युवती ने पीट दिया। घटना गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर हुई जब एक मजदूर काम करते हुए गाना गुनगुना रहा था।
जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर जनपद के जमानिया थाना क्षेत्र निवासी वीरेंद्र कुमार प्रजापति रेलवे स्टेशन पर मजदूरी करते हैं। सुबह काम करते समय वह गाना गुनगुना रहे थे। तभी वहां से गुजर रही एक युवती को लगा कि मजदूर यह गाना उनके लिए गा रहा है। इससे नाराज होकर युवती ने मजदूर के साथ मारपीट शुरू कर दी।
युवती मजदूर को पकड़कर जीआरपी चौकी ले गई और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की। हालांकि, जीआरपी पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया और मजदूर के खिलाफ शांति भंग का मामला दर्ज किया।