केदारनाथ: उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। आज सुबह गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरने वाला आर्यन एविएशन का एक हेलिकॉप्टर गौरीकुंड-सोनप्रयाग के जंगलों में क्रैश हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है, लेकिन ऊंचाई पर हादसा होने के कारण उन्हें पहुंचने में देरी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम खराब होने और क्षमता से अधिक सवारियां होने की आशंका
शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह हादसा मौसम खराब होने की वजह से हुआ बताया जा रहा है। इस हेलिकॉप्टर में कुल 6 लोग सवार थे, जिनमें से 5 की जान चली गई है। सूत्रों के मुताबिक, यह भी बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर में क्षमता से ज़्यादा लोग सवार थे।
उत्तराखंड के एडीजी कानून एवं व्यवस्था, डॉ. वी. मुरुगेशन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गौरीकुंड में लापता हुआ हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और इसमें 6 लोग सवार थे। विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 5 बजकर 17 मिनट पर आर्यन कंपनी के हेलिकॉप्टर ने 6 श्रद्धालुओं को लेकर गुप्तकाशी हेलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी। रास्ते में मौसम बिगड़ने के कारण हेलिकॉप्टर द्वारा किसी अन्य स्थान पर हार्ड लैंडिंग की गई, जिससे हेलिकॉप्टर क्षतिग्रस्त हो गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुःख
इस दुखद हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “जनपद रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूँ।”
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और जल्द ही मृतकों तथा घायलों के बारे में विस्तृत जानकारी सामने आने की उम्मीद है।
