आगरा। सोशल मीडिया और राष्ट्रीय अखबारों में नानपुर गाँव में 6 हिन्दू परिवारों के धर्म परिवर्तन की खबरों के बाद अखिल भारत हिन्दू महासभा का प्रतिनिधि मण्डल गाँव पहुंचा। प्रतिनिधि मण्डल में अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट, युवा प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश भदौरिया, महानगर अध्यक्ष विशाल कुमार, योगेश ठाकुर, शंकर श्रीवास्तव, अंकित चौहान, मनीष पण्डित शामिल थे।
प्रतिनिधि मण्डल ने परिवार के मुखिया पूर्व प्रधान निहाल सिंह तथा प्रवेश कुमार से मुलाकात की। परिवार ने प्रतिनिधि मण्डल को बताया कि वे हिन्दू धर्म को कभी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने बताया कि वे चर्च में दवाई लेने के लिए गये थे, लेकिन धर्म परिवर्तन नहीं किया है।
संजय जाट ने परिवार से कहा कि हिन्दू महासभा उनके साथ है। उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि हिन्दू महासभा 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर के उद्घाटन पर गाँव में हवन-पूजा और धार्मिक यात्रा निकालेगी।
संजय जाट ने कहा कि हिन्दू महासभा ऐसे मिशनरियों और संगठनों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी जो हिन्दू धर्म में घात करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे संगठनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
हिन्दू महासभा के प्रतिनिधि मण्डल की इस कार्रवाई से गाँव में रहने वाले हिन्दू परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई।